Dhanteras 2023: धनतेरस पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इस कारण से बड़ी संख्या में लोग सोना खरीदने के लिए धनतेरस का इंतजार करते हैं। सोने के पीछे लोगों के आकर्षण की वजह इसकी वैल्यू है जो कि कभी कम नहीं होती है। सोने ने पिछले एक साल में करीब 21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जो कि निफ्टी और सेंसेक्स के रिटर्न से भी ज्यादा है।
2022 में क्या था गोल्ड रेट
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन लिमिटेड के मुताबिक 7 नवंबर को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60,579 रुपये थी। वहीं, एक वर्ष पहले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोन का भाव 50,062 रुपये था। इस तरह देखें तो पिछले एक साल ने सोने में निवेशकों को करीब 21 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले एक वर्ष में एनएसई निफ्टी ने 7.09 प्रतिशत और सेंसेक्स ने 6.46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
1200 प्रतिशत बढ़ा सोना का भाव
पिछले 30 वर्ष के डेटा को देखें तो सोने ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 1993 में 24 कैरेट सोने का रेट 4,598 रुपये प्रति 10 ग्राम था। उस समय से लेकर अब तक सोने ने करीब 1222 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। वहीं, 24 कैरेट सोने का रेट 2003 में 5,830 रुपये प्रति 10 ग्राम और 2013 में 30,510 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 2003 और 2013 से लेकर अब तक 24 कैरेट सोने का दाम 942 प्रतिशत और 99 प्रतिशत बढ़ चुका है।
क्यों लगातार बढ़ता है सोने का दाम
भारत समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में सोना खरीदने का रिवाज काफी लंबे समय से रहा है। इस कारण सोने को अन्य कीमती मेटल की अपेक्षा बेचना काफी आसान है। इसकी वैल्यू भी हमेशा बनी रहती है। जब भी महंगाई आदि में इजाफा होता है तो सोने के मुकाबले दुनिया के देशों की करेंसी की वैल्यू में गिरावट होती है। ऐसे समय में सोना होल्ड करने से आप महंगाई के असर को कम कर सकते हैं। इसके अलावा सोने को पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त है और इस वजह से इसका लेनदेन भी काफी आसान है, जो कि सोने को काफी खास बनाती है।
Latest Business News