नयी दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप और ई-वाणिज्य कंपनियों द्वारा दी जाने वाली आकर्षक छूट के चलते डिलिवरी कारोबार की विभिन्न श्रेणियों में शारीरिक श्रम आधारित (ब्लू कॉलर) कर्मचारियों की भर्तियां 2022 में तेजी से बढ़ने की उम्मीद है।
मानव संस्थान सलाहकार स्टार्टअप ‘वाहन’ ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल 2021 में डिलिवरी क्षेत्र की कंपनियों ने कार्यस्थल पर लैंगिक समानता हासिल करने पर खासतौर से ध्यान दिया और इससे महिला कार्यबल के बारे में धारणा में बदलाव का संकेत मिला है। रिपोर्ट में आगे कहा गया, ‘‘इस रुझान को 2022 में मजबूती मिलने की संभावना है और डिलिवरी खंड में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़कर 15 प्रतिशत तक हो सकती है।’’
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि नई परिस्थितियां डिलिवरी कर्मचारियों की मांग में बढ़ोतरी को समर्थन देंगी। ऐसे कर्मचारियों की कुल मांग में महानगरों का 60 प्रतिशत से अधिक का योगदान होगा, और इसके बाद दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों का हिस्सा होगा।
Latest Business News