अक्सर हम देखा करते हैं कि लंदन में जब लोग जाते हैं तो वहां की डबल डेकर वाली बसों का मजा लेते हैं। अब यही सुविधा दिल्ली में भी मिलने जा रही है। दिल्ली परिवहन विभाग ने 25 डबल डेकर बसों को चलाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है, जिसकी मंजूरी मिलने के बाद एक बार फिर से दिल्ली की सड़कों पर डबल डेकर बसे चलती दिखेंगी।
जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चलाने की योजना
दिल्ली की सड़कों पर कुछ दिनों में डबल डेकर बसें चलती नजर आएंगी। दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान इन बसों को चलाये जाने की योजना है। कुछ दिनों पहले दिल्ली के उपराज्यपाल ने समीक्षा बैठक की थी। समीक्षा बैठक में दिल्ली के उराज्यपाल ने डबल डेकर बसें चलाये जाने की संभावनाओं को तलाशने का निर्देश दिया था। इसके बाद से ही इसे लेकर तैयारियां चल रही थीं। और अब इसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है।
पहले भी रफ्तार भरती थी दिल्ली में ये बसें
बता दें कि 1982 में श्रीनिवासपुरी डिपो से 20 डबल डेकर बसें अलग-अलग रुट पर चला करती थीं। ये डबल डेकर बसें 90 के दशक की शुरूआत तक चलती रहीं। समय के साथ-साथ इसकी उपयोगिता भी कम होती गईं और रिंग रोड पर बने पुल की ऊंचाई के कारण इसे बंद कर दिया गया था।
ये नियम होंगे फॉलो
अब भी ये बसें दिल्ली के कुछ रूट्स पर ही चलेंगी और इन बसों को केवल उन रूट्स पर ही चलाया जाएगा, जिन रूट्स पर कम ऊंचाई के फुटओवर ब्रिज और पुल बने हैं। सरकार की कोशिश है कि इसकी संख्या में जल्द से जल्द बढ़ोतरी की जाए। दिल्ली सरकार ईवी पर भी फोकस कर रही है ताकि पर्यावरण को भी बचाने में मदद मिल सके। उम्मीद की जा रही है कि जी-20 सम्मेलन से पहले डबल डेकर बसों का संचालन दिल्ली के कुछ रूट्स पर कर दिया जाएगा।
Latest Business News