हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, शिकायत कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के पवन मुंजाल, विक्रम कस्बेकर और हरि गुप्ता, दोनों की पहचान हीरो मोटोकॉर्प में अधिकारी के रूप में की गई, और मंजुला बनर्जी (2009 और 2010 में कंपनी के ऑडिटर) की पहचान डेलॉइट हास्केंस एंड सेल्सके खिलाफ की गई हैं। मिंट की खबर के मुताबिक, ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स (brain logistics)ने इन लोगों पर यह एफआईआर दर्ज कराई है।
कंपनी के स्टॉक फिसले
खबर के मुताबिक, एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने मिलीभगत करके किताबों में हेराफेरी और हेराफेरी की और शिकायतकर्ता के खिलाफ 2009 और 2010 के लिए कुल 5,94,52,525 रुपये (करीब ₹5.95 करोड़) के फर्जी मंथली बिल बनाए। इस खबर के बाद कंपनी के स्टॉक पर भी असर हुआ। स्टॉक दिन की शुरुआत से 2.75 प्रतिशत या 83.50 अंक नीचे 2954.35 पर था। दोपहर 1.45 बजे स्टॉक 3.10 अंक और गिरकर 2949.15 पर आ गया।
ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स का आरोप
ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स (brain logistics) ने आरोप लगाया कि हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के साथ उसका करार 31 मार्च, 2009 को खत्म हो गया और इस तरह उस तारीख के बाद डेबिट का दावा करने वाले सभी बिल गलत हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईडी का मामला केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की एक जांच शाखा, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा मुंजाल के खिलाफ दायर एक शिकायत से पैदा हुआ है।
मुंजाल के बैग में 81 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा
रिपोर्टों के मुताबिक, सीमा शुल्क अधिकारियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) से मिली जानकारी के आधार पर कार्यकारी को पकड़ लिया। 20 अगस्त, 2018 को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में एग्जीक्यूटिव और मुंजाल (Pawan Munjal) के चढ़ने से ठीक पहले सुरक्षा जांच के दौरान, सीआईएसएफ ने उनके हैंड बैगेज में 81 लाख रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा पाई।
Latest Business News