नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को केजरीवाल सरकार द्वारा घोषित वैट की कटौती गुरुवार यानी 2 दिसंबर, 2021 से लागू हो गई है। पेट्रोल आज से सस्ता बिकने लगा है। इस कटौती के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यहां डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह ईंधन 86.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
बता दें कि केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया था। जिससे कि यहां पेट्रोल आठ रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। एनसीआर के दूसरे शहों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत नोएडा से भी कम हो गई है। नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये पर बिक रहा है।
दिल्ली के अलावा देश भर में पेट्रोल-डीजल की बात करें तो आज लगातार 28वें दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 3 नवंबर के बाद से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर चल रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर हैं।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से 03 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के भाव स्थिर हैं। लेकिन राज्यों में अलग अलग वैट कटौती के चलते कीमतों में भारी अंतर आ गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर हैं।
Latest Business News