A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्ली का पालिका बाजार है दुनिया का कुख्यात मार्केट, अमेरिकी लिस्ट में ये भारतीय वेबसाइट भी शामिल

दिल्ली का पालिका बाजार है दुनिया का कुख्यात मार्केट, अमेरिकी लिस्ट में ये भारतीय वेबसाइट भी शामिल

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) द्वारा जारी दुनिया के कुख्यात बाजारों की ताजा वार्षिक सूची में इन बाजारों को शामिल किया गया है।

<p>Palika Bazar</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Palika Bazar

Highlights

  • कनॉट प्लेस में बसा अंडरग्राउंड मार्केट पालिका बाजार शॉपर्स के बीच काफी लोकप्रिय
  • अमेरिका ने इसे एक कुख्यात बाजार की श्रेणी में रखा है
  • इंडियामार्ट डॉटकॉम सहित पांच भारतीय बाजारों को अमेरिका ने कुख्यात बताया

वाशिंगटन। दिल्ली के दिल यानि कनॉट प्लेस में बसा अंडरग्राउंड मार्केट पालिका बाजार शॉपर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। लेकिन अमेरिका ने इसे एक कुख्यात बाजार की श्रेणी में रखा है। इसके अलावा भारत की लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट इंडियामार्ट डॉटकॉम सहित पांच भारतीय बाजारों को अमेरिका ने कुख्यात बताया है। 

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) द्वारा जारी दुनिया के कुख्यात बाजारों की ताजा वार्षिक सूची में इन बाजारों को शामिल किया गया है। वर्ष 2021 के लिए बृहस्पतिवार को जारी इस सूची में दुनिया भर के 42 ऑनलाइन और 35 परंपरागत बाजारों को शामिल किया गया है, जो ट्रेडमार्क जालसाजी या कॉपीराइट चोरी में शामिल हैं। 

सूची में शामिल तीन अन्य भारतीय बाजार मुंबई में हीरा पन्ना, कोलकाता में किदरपुर और दिल्ली में टैंक रोड हैं। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा, "नकली और पायरेटेड सामानों का वैश्विक व्यापार अमेरिकी नवाचार और रचनात्मकता को कमजोर करता है और अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान पहुंचाता है।"

Latest Business News