A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोएडा गाजियाबाद में दिल्ली मेट्रो दे रही थी ये सुविधा, अब सभी दिल्ली वालों को मिलेगा इसका फायदा

नोएडा गाजियाबाद में दिल्ली मेट्रो दे रही थी ये सुविधा, अब सभी दिल्ली वालों को मिलेगा इसका फायदा

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए चीजें सुगम बनाने के उद्देश्य से अपने सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन और काउंटरों पर यूपीआई से भुगतान करने की सुविधा दी है।

DMRC- India TV Paisa Image Source : FILE DMRC

दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब और भी सुविधाजनक हो जाएगा। अब दिल्ली वालों को टिकट खरीदने या फिर कार्ड रिचार्ज करने के लिए कैश या डेबिट क्रेडिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी। अब वे यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकेंगे। बता दें कि ये सुविधा अभी तक नोएडा और गाजियाबाद के दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर ही उपलब्ध थी। डीएमआरसी ने यूपीआई सेवा नोएडा और गाजियाबाद खंड में चुनिंदा टिकट वेंडिंग मशीनों पर 2018 में शुरू की थी। 

अब शॉपिंग की तरह खरीद सकेंगे टिकटें 

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए चीजें सुगम बनाने के उद्देश्य से अपने सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन और काउंटरों पर यूपीआई से भुगतान करने की सुविधा दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य टिकट सेवा और यात्रा को डिजिटल और निर्बाध करना है। बयान के अनुसार, यात्री अब अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज या मेट्रो के लिए क्यूआर टिकट को खरीदने का काम अपने स्मार्टफोन पर ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ (यूपीआई) ऐप के माध्यम से कर सकेंगे, जैसे वह दैनिक जीवन में मॉल, दुकानों पर इसका उपयोग करते हैं। 

कैसे मिलेगी UPI से टिकट 

देश में यूपीआई का उपयोग अब काफी प्रचलित हो चुका है। लेकिन दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर अभी तक कैश ही चलता था। लेकिन अब आप यूपीआई की मदद से टिकट खरीद पाएंगे इसके लिए दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैनर लगाए जाएंगे। इसके जरिए गूगलपे, पेटीएम, फोनपे या किसी भी अन्य एप की मदद से यूजर किसी भी स्टेशन पर टिकट खरीद सकेंगे। 

QR कोड वाला टिकट भी हुआ शुरु

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सफल प्रयोग करने के बाद डीएमआरसी ने अब पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में मोबाइल आधारित क्यूआर कोड टिकटिंग सिस्टम लागू कर दिया है। लोग आसानी से अपने मोबाइल के जरिए क्यूआर कोड वाला टिकट खरीद सकें, इसके लिए शुक्रवार को DMRC TRAVEL (डीएमआरसी ट्रैवल) नाम का एक नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया है।

इस तरह से खरीद सकेंगे मोबाइल QR कोड टिकट

  1. अपने मोबाइल के ऑफिशल ऐप स्टोर पर जाकर ‘DMRC Travel App’ सर्च करें और ऐप को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करें।
  2. ऐप ओपन करके उसमें अपना अकाउंट बनाएं। आप अपने जी-मेल या फेसबुक अकाउंट के जरिए भी सीधे ऐप को चालू कर सकते हैं।
  3. ऐप में लॉग-इन करने के बाद टिकट लेने के लिए मेन्यू में जाकर Book Ticket को सिलेक्ट करें।
  4. विंडो में पहले और आखिरी स्टेशन को सिलेक्ट करके Book Ticket पर क्लिक करें। इसके बाद आपको टिकट की कीमत, रास्ते में पड़ने वाले अन्य स्टॉप की संख्या और यात्रा में लगने वाले समय के बारे में जानकारी मिलेगी।
  5. आपको कितनी टिकट चाहिए, उनकी संख्या का चयन करके बुकिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  6. परचेज डिटेल्स जैसे कि सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशंस, टिकटों की संख्या और किराए का कुल अमाउंट आदि को कन्फर्म करें।

Latest Business News