A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्ली में शराब खरीदने को टूटे लोग, जानिए क्यों ठेकों पर मिल रहा है buy 1 get 1 ऑफर, ये रही पूरी Rate List

दिल्ली में शराब खरीदने को टूटे लोग, जानिए क्यों ठेकों पर मिल रहा है buy 1 get 1 ऑफर, ये रही पूरी Rate List

शराब कारोबारी बता रहे हैं कि दिल्ली के शराब के रेट्स इतने कम होने की वजह नई एक्साइज पॉलिसी है। पॉलिसी में शराब की अधिकतम कीमत तय की गई है।

<p>Delhi Liquor</p>- India TV Paisa Image Source : AP Delhi Liquor

Highlights

  • शराब पर 40 प्रतिशत से लेकर एक पर एक मुफ्त ऑफर मिल रहा है
  • दिल्‍ली के शराब के रेट्स इतने कम होने की वजह नई एक्‍साइज पॉलिसी है
  • प्रतिस्पर्धा के कारण शराब के ठेकों पर 40% डिस्‍काउंट के साथ शराब बिक रही है

आपने कई प्रोडक्ट पर अब तक buy 1 get 1 ऑफर का लाभ अवश्य लिया होगा। लेकिन दिल्ली के ठेकों पर इस समय शराब पर 40 प्रतिशत से लेकर एक पर एक मुफ्त ऑफर मिल रहा है। शराब ठेकों के इतने शानदार ऑफर से शराब प्रेमियों की मानो लॉटरी खुल गई है। दिल्ली के ठेकों पर इस समय लंबी लंबी कतारें दिख रही हैं। वहीं ठेकों ने भी हरियाणा और यूपी से सस्ती शराब के पोस्टर लगा दिए हैं। 

शराब कारोबारी बता रहे हैं कि दिल्‍ली के शराब के रेट्स इतने कम होने की वजह नई एक्‍साइज पॉलिसी है। पॉलिसी में शराब की अधिकतम कीमत तय की गई है। न्यूनतम पर बेचने पर कोई रोक नहीं है। ऐसे में भारी प्रतिस्पर्धा के कारण शराब के ठेकों पर 40% डिस्‍काउंट के साथ शराब बिक रही है। वहीं 'एक खरीदो दूसरी मुफ्त पाओ' जैसे ऑफर भी हैं। शराब पीने वाले भी कह रहे हैं कि इतनी सस्ती शराब पहले कभी नहीं थी। 

दिल्‍ली में शराब के रेट क्‍या हैं?
Company MRP Discount Rate
Chivas Regal 2,920 रुपये 1,890 रुपये
Glenlivet  7,415 रुपये 5,115 रुपये
Whisky Taliskar  4,350 रुपये  3,125 रुपये 
Jack Daniel's 2,730 रुपये 1,775 रुपये
Absolut Vodka   985 रुपये 
Jacob's Creek    765 रुपये 
Ballentine's Finest  1,490 रुपये   970 रुपये 
Johnnie Walker Black Label 2,980 रुपये  1,935 रुपये 
Bombay Sapphire Gin 2,050 रुपये  1,330 रुपये 

समझिए सस्ती शराब का गणित

दिल्ली में शराब पर इतनी राहत का कारण नई एक्‍साइज पॉलिसी है। नई पॉलिसी के तहत, दिल्‍ली सरकार ने शराब के रेट की अधिकतम सीमा तय कर रखी है। ठेकों को इससे कम पर ही शराब बेचनी है, ज्‍यादा पर नहीं। शराब की दुकानों के बीच कॉम्पिटीशन बढ़ गया है। यहां शराब के स्टॉक की सीमा भी नहीं है। कारोबारी तीन गुना तक स्टॉक उठा रहे हैं। कुछ भी हो, ग्राहकों की तो बल्‍ले-बल्‍ले हो गई है।

दिल्‍ली की नई एक्‍साइज पॉलिसी 

नई शराब नीति के तहत शहर को 32 जोन में बांटा गया है जिससे शराब का समान वितरण रहे। हर वॉर्ड में दो दुकानें खोलने की बात कही गई है। नई नीति के तहत 849 दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है, जिसमें से 564 खुल चुकी हैं। अगले कुछ दिनों में 134 दुकानें और खुल जाएंगी। नई एक्साइज पॉलिसी में स्टोर्स को गिफ्ट और डिस्काउंट्स देने की छूट दी गई है।

Latest Business News