A
Hindi News पैसा बिज़नेस Fare Hike: दिल्ली में महंगा हुआ ऑटो टैक्सी का सफर, केजरीवाल सरकार ने​ 3 साल बाद किराये में की बढ़ोत्तरी, जानिए अब क्या होंगे रेट

Fare Hike: दिल्ली में महंगा हुआ ऑटो टैक्सी का सफर, केजरीवाल सरकार ने​ 3 साल बाद किराये में की बढ़ोत्तरी, जानिए अब क्या होंगे रेट

कीमतों में वृद्धि दिल्ली के करीब 97,000 ऑटो चालकों को राहत जरूर दे सकता है, लेकिन इसकी सबसे बुरी मार इसकी सवारी करने वाले निम्न और मध्यम वर्ग पर सबसे ज्यादा पड़ेगी।

महंगा हुआ ऑटो टैक्सी...- India TV Paisa महंगा हुआ ऑटो टैक्सी का सफर

Fare Hike: '​महंगाई डायन' ने दिल्ली NCR की जनता को झटका दिया है। दिल्ली में ऑटो और टैक्सियों के किराए में इजाफा कर दिया गया है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑटो रिक्शा का किराया 5 रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया है। वहीं AC टैक्सी और नॉन एसी टैक्सी का किराया 2 रुपये तथा 3 रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है। 

कीमतों में वृद्धि दिल्ली के करीब 97,000 ऑटो चालकों को राहत जरूर दे सकता है, लेकिन इसकी सबसे बुरी मार इसकी सवारी करने वाले निम्न और मध्यम वर्ग पर सबसे ज्यादा पड़ेगी। इससे पहले दिल्ली सरकार की किराया समीक्षा समिति ने ऑटो के किराए में प्रति किमी 1.5 रुपये की बढ़ोत्तरी की सिफारिश की थी। वहीं टैक्सियों के बेस फेयर में 15 रुपये की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया था। 

Image Source : fileमहंगा हुआ ऑटो टैक्सी का सफर

जानें अब कितना देना होगा किराया

अभी तक जब आप ऑटो में बैठते थे, तो मीटर डाउन होते ही आपको पहले 1.5 किमी. के लिए 25 रुपये देने होते थे, अब यही किराया 30 रुपये हो गया है। आखिरी बार ऑटो का किराया 2019 में तय हुआ था तब सीएनजी के दाम 44 रुपये थे जो अब 75 के पार पहुंच चुके हैं।

आखिरी बार 2019 में बढ़े थे दाम

दिल्ली सरकार ने इस साल 20 अप्रैल को किराया संशोधन समिति का गठन किया था। पिछली बार 2019 में ऑटोरिक्शा के किराए में बदलाव किया गया था। उस समय पहले 2 किमी के लिए 15 रुपये के बजाय, मीटर डाउन करने पर डेढ़ किलोमीटर के लिए बेस किराया 25 रुपये किया गया था। बाद के प्रत्येक किलोमीटर के लिए किराया 8 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 9.5 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया। अब किराया 11 रुपये प्रति किलोमीटर हो जाएगा।

दिल्ली में कितने हैं ऑटो टैक्सी

दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली की सड़कों पर अभी 97 हजार ऑटो हैं। जो दिल्ली के अलावा एनसीआर के शहरों में भी अपनी सेवाएं देते हैं। इसके साथ ही शहर में 12000 काली पीली टैक्सी है। साथ ही इकोनॉमी टैक्सी की संख्या 50 हजार।

Latest Business News