Delhi Flights Delayed: शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा देखा जा रहा है। इसे देखते हुए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट रात से ही एडवाइजरी जारी कर रहा है। एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपने फ्लाइट स्टेटस से अपडेट रहने के लिए संबंधित एयरलाइन से कॉन्टेक्ट करने को कहा है। क्योंकि CAT III का अनुपालन नहीं करने वाली फ्लाइट्स कोहरे के चलते प्रभावित हो सकती हैं। इन फ्लाइट्स को कम विजिबिलिटी में उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाती है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में विजिबिलिटी जीरो हो गई थी। इसके चलते 100 से अधिक फ्लाइट्स और कई ट्रेनें लेट हुईं। दिल्ली की बिगड़ती एयर क्वालिटी के बीच घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शुक्रवार को एयर क्वालिटी गंभीर स्तर तक पहुंच गई थी। गुरुवार सुबह AQI 400 पहुंच गया था, जो शाम चार बजे 397 के करीब स्टेबल हो गया।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
शनिवार सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम बनी हुई है। सभी फ्लाइट ऑपरेशंस इस समय नॉर्मल हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी इनफॉर्मेशन के लिए अपनी एयरलाइन के साथ जुड़े रहें।'
इंडिगो ने भी जारी की एडवाइजरी
बजट एयरलाइन इंडिगो ने भी अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने एक्स पर लिखा, 'सर्दी अपने चरम पर है। दिल्ली और बेंगलुरु में शनिवार सुबह कोहरा रहने की संभावना है। हम आपको सलाह देते हैं कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जान लें। साथ ही एयरपोर्ट के लिए समय से कुछ देर पहले निकलें। क्योंकि कम विजिबिलिटी से व्हीकल मूवमेंट प्रभावित होगा और आपको एयरपोर्ट पहुंचने में समय लग सकता है। ताजा अपडेट्स जानते रहेंगे और पहले से प्लानिंग करके रखेंगे तो आप एक स्मूथ ट्रैवल अनुभव ले पाएंगे।'
Latest Business News