A
Hindi News पैसा बिज़नेस देश का इकलौता एयरपोर्ट जो 150 डेस्टिनेशंस से है जुड़ा, जानें सबसे लेटेस्ट कौन सा शहर हुआ कनेक्ट

देश का इकलौता एयरपोर्ट जो 150 डेस्टिनेशंस से है जुड़ा, जानें सबसे लेटेस्ट कौन सा शहर हुआ कनेक्ट

पिछले कुछ सालों में, इस एयरपोर्ट ने 20 से ज्यादा विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ा है, जिनमें नोम पेन्ह, बाली डेनपसार, कैलगरी, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलेस, शिकागो ओ'हारे और टोक्यो हनेडा शामिल हैं। बीते 10 साल में, एयरपोर्ट ने ट्रांसफर पैसेंजर्स में 100 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुभव किया है।

भारत से लंबी दूरी की सभी जगहों में से 88 प्रतिशत जगहें इस एयरपोर्ट से जुड़ी हुई हैं।- India TV Paisa Image Source : FILE भारत से लंबी दूरी की सभी जगहों में से 88 प्रतिशत जगहें इस एयरपोर्ट से जुड़ी हुई हैं।

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली एयरपोर्ट) देश का एक ऐसा और इकलौता एयरपोर्ट बन गया है जो 150 डेस्टिनेशंस (गंतव्य) से जुड़ा है। सबसे लेटेस्ट डेस्टिनेशन यानी 150वें गंतव्य के तौर पर बैंकॉक-डॉन मुआंग एयरपोर्ट जुड़ गया है। थाई एयरएशिया एक्स ने बीते रविवार को दिल्ली और बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कीं। एएनआई की खबर के मुताबिक, नया रूट सप्ताह में दो बार एयरबस ए330 विमानों के साथ ऑपरेट होगा। एयरलाइन जनवरी 2025 के मध्य तक फ्रीक्वेंसी को दो बार से बढ़ाकर चार बार करने की भी प्लानिंग कर रही है।

20 से ज्यादा विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ा

खबर के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने बताया कि पिछले कुछ सालों में, दिल्ली एयरपोर्ट ने 20 से ज्यादा विशिष्ट अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ा है, जिनमें नोम पेन्ह, बाली डेनपसार, कैलगरी, मॉन्ट्रियल, वैंकूवर, वाशिंगटन डलेस, शिकागो ओ'हारे और टोक्यो हनेडा शामिल हैं। बीते 10 साल में, एयरपोर्ट ने ट्रांसफर पैसेंजर्स में 100 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुभव किया है, जिसने दक्षिण एशिया में एक अग्रणी ट्रांजिट सेंटर के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है।

88 प्रतिशत जगहें दिल्ली से जुड़ी हुई हैं

भारत से लंबी दूरी की सभी जगहों में से 88 प्रतिशत जगहें दिल्ली से जुड़ी हुई हैं और भारत से रवाना होने वाली सभी लंबी दूरी की वीकली फ्लाइट्स में से 56 प्रतिशत दिल्ली एयरपोर्ट से संचालित होती हैं। भारत से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लगभग 50 प्रतिशत (सटीक रूप से 42 प्रतिशत) यात्री दिल्ली को अपना एंट्री गेट चुनते हैं। दिल्ली एयरपोर्ट सालाना चार मिलियन घरेलू यात्रियों को इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए निर्बाध कनेक्शन प्रदान करता है।

दिल्ली एयरपोर्ट को एक सुपर-कनेक्टर हब में बदलने के लिए तैयार

भारतीय एयरलाइन कंपनियों द्वारा वाइड-बॉडी विमानों की लगातार शुरुआत दिल्ली एयरपोर्ट को एक सुपर-कनेक्टर हब में बदलने के लिए तैयार है, जो इंटरनेशनल और लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक अग्रणी विकल्प के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत करेगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि 150 गंतव्यों को जोड़ने का यह मील का पत्थर ग्लोबल कनेक्टिविटी को बढ़ाने और विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमें भारत को विमानन के एक नए युग में ले जाने पर गर्व है और हम दुनिया भर के यात्रियों के लिए पसंदीदा केंद्र बनने के लिए समर्पित हैं।

Latest Business News