माता वैष्णोदेवी के दर्शन अब हुए और भी आसान, जानिए कैसे कराएं घर बैठे रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर की बुकिंग
अब आपके लिए आस्था की यह यात्रा काफी सुगम हो गई है। अब आप घर बैठे ही वैष्णो देवी दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
भारत सहित दुनिया में लोगों के बीते दो साल कोरोना के साए में बीते हैं। यात्राओं पर प्रतिबंध के चलते लोगों का घूमना फिरना भी बंद था। लेकिन 2022 में अब सब कुछ सामान्य होता दिख रहा है। ऐसे में यदि आप भी इस साल गर्मी की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दर्शन की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपके लिए आस्था की यह यात्रा काफी सुगम हो गई है। अब आप घर बैठे ही वैष्णो देवी दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
जम्मू कश्मीर में स्थित वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता है। वैसे आप श्राइन बोर्ड के काउंटर से स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, लेकिन यदि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो आप लाइन में लगने से बच सकते हैं।
कैसे कराएं ऑनलाइन बुकिंग
आप यात्रा की प्लानिंग ऑनलाइन कर सकते हैं और तमाम बुकिंग भी ऑनलाइन करा सकते हैं। श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ऑनलाइन यात्रा रजिस्ट्रेशन करता है। आप घर बैठे ही यात्रा रजिस्ट्रेशन स्लिप और कमरों की बुकिंग के अलावा पूजन बुकिंग भी ऑनलाइन करा सकते हैं।
बुकिंग का प्रोसेस
- श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट maavaishnodevi org पर जाकर आपको रजिस्टर कराना होता है
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होता है।
- इस यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें और यात्रा पर्ची हासिल करें।
- फिर इस पर्ची का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें। यात्रा पर्ची के लिए कोई फीस नहीं देनी होती।
- अगर विडियो कैमरा लेकर जाना चाहते हैं तो उसकी इजाजत भी इंटरनेट के माध्यम से ले सकते हैं।
हेलीकाप्टर टिकट के लिए प्रक्रिया
- अपने आप को श्री माता वैष्णों देवी बोर्ड वेबसाइट पर साइन अप करने से "नए भक्त" रजिस्टर करें और उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड बनाए।
- सभी लिंक बंद करें और फिर इस वेबसाइट के पेज खुलेगा।
- उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें और फिर हेलीकाप्टर सेवा पर क्लिक करें।
- कटरा-Sanjhichhat या कटरा-Sanjhichhat-कटरा या Sanjhichhat-कटरा का चयन करें।
- यात्री आरक्षण दिनांक आदि की संख्या और स्वरूप के अनुसार अन्य यात्री विवरण दर्ज करें।
- अंत में भुगतान गेटवे लिंक पर क्लिक करें और बैंक की साइट खोले और ; क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर (क्रेडिट कार्ड के पीछे की ओर) और समाप्ति दिनांक दर्ज करें।
हर साल करीब 80 लाख श्रद्धालु करते हैं दर्शन
वैष्णो देवी मंदिर हिंदुओं का पवित्र मंदिर है। हिंदू धर्म में वैष्णो देवी को माता रानी और वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है। हर साल करीब 80 लाख श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं। भारत के सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले तीर्थ स्थानों में वैष्णो देवी तिरुमाला वेंकटेश्वरैया मंदिर के बाद दूसरे नंबर पर आता है। इस तीर्थ स्थान की देख-रेख का काम श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड करता है।