A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना खरीदने की सोच रहे ग्राहकों को Gold Rate ने किया बोल्ड, कीमत सुन लग जाएगा झटका!

सोना खरीदने की सोच रहे ग्राहकों को Gold Rate ने किया बोल्ड, कीमत सुन लग जाएगा झटका!

Gold Rate Today: वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच विदेशी पूंजी की प्रवाह बढ़ने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी रही। यही हाल सोने की रेट पर भी देखने को मिला।

Gold Rate Increased- India TV Paisa Image Source : FILE Gold Rate Increased

Gold Rate Increased: आज सोने की कीमतों में भारी बदलाव देखने को मिला है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 25 रुपये की तेजी के साथ 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 150 रुपये की गिरावट के साथ 72,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 25 रुपये की तेजी के साथ 60,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 

विदेशी बाजार में भी दिखा असर

विदेशी बाजारों में सोना अपरिवर्तित रुख के साथ 1,957 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी भी 23.42 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही। यही हाल भारतीय शेयर बाजार का भी रहा। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच विदेशी पूंजी की प्रवाह बढ़ने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी रही और सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा उछलकर 63,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। कारोबारियों के मुताबिक, धातु, रियल्टी, तेल एवं गैस और औद्योगिक शेयरों में लिवाली से भी कारोबारी धारणा को समर्थन मिला। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 350.08 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़कर 63,142.96 अंक पर बंद हुआ। 

एक टाइम तो बाजार की हो गई थी चांदी

कारोबार के दौरान एक समय यह 403.55 अंक तक उछलकर 63,196.43 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 127.40 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,726.40 अंक पर बंद हुआ। दोनों बाजारों में तेजी का यह लगातार चौथा कारोबारी दिन रहा। मंगलवार को सेंसेक्स में 5.41 अंक और निफ्टी में 5.15 अंक की मामूली बढ़त रही थी। सेंसेक्स के शेयरों में नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और एक्सिस बैंक में बढ़त रही। दूसरी तरफ, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला। 

Latest Business News