Corona Vaccine Price Cut: भारत में कोरोना वायरस की भयावहता लगातार कम होती जा रही है। वहीं भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट के अलावा दूसरी दवा कंपनियों की वैक्सीन को भी भारत में अनुमति मिल चुकी है। ऐसे में कंपनियां भी लगातार वैक्सीन की कीमतों में कमी करती जा रही हैं। हाल ही में दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई को भारत में कोरोना वैक्सीन के इमर्जेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है। अब इस कंपनी ने भी वैक्सीन की कीमतें घटा दी हैं।
कोरोना वैक्सीन के क्षेत्र में दवा फर्म बायोलॉजिकल ई.लिमिटेड (बीई) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी है। इस कीमत में जीएसटी शामिल है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके चलते अंतिम उपयोगकर्ताओं को कर और टीका लगाने के शुल्क सहित प्रति खुराक 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
इससे पहले निजी टीकाकरण केंद्रों में टीके के अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए कुल कीमत 990 रुपये प्रति खुराक थी। इस साल मार्च में जब देश में कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ, तो कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया और सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए इसकी कीमत 145 रुपये तय की गई।
Latest Business News