सरकारी कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का कोयला उत्पादन (Coal Production) वित्त वर्ष 2023-24 में 10 प्रतिशत बढ़कर 77.36 करोड़ टन रहा। हालांकि, यह 78 करोड़ टन उत्पादन लक्ष्य से 64 लाख टन कम है। कोल इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में उत्पादन 70.32 करोड़ टन रहा था। मार्च, 2024 में उत्पादन 8.86 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल के समान महीने के 8.35 करोड़ टन से 6.1 प्रतिशत अधिक है। इस साल 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कोयले की आपूर्ति 8.5 प्रतिशत बढ़कर 75.35 करोड़ टन हो गई, जो 2022-23 में 69.47 करोड़ टन थी। मार्च, 2024 में आपूर्ति 6.88 करोड़ टन रही, जो पिछले साल इसी महीने की 6.42 करोड़ टन की आपूर्ति से 7.2 प्रतिशत अधिक है।
देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी
कोयला मंत्रालय के तहत आने वाली कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक और आपूर्तिकर्ता है। कोल इंडिया लिमिटेड इस समय दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है। साथ ही कोल इंडिया सबसे बड़ी कॉरपोरेट एंप्लॉयर कंपनियों में भी शामिल है। 1 अप्रैल, 2023 तक इस कंपनी में 2,39,210 कर्मचारी थे। कोल इंडिया अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के माध्यम से 83 माइनिंग एरियाज में काम करती है, जो देश के 8 राज्यों में हैं।
शेयर में तेजी
कोल इंडिया का शेयर (Coal India Share) आज सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ है। यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1.90 फीसदी या 8.25 रुपये की बढ़त लेकर 442 रुपये पर बंद हुआ। कोल इंडिया के शेयर का 52 वीक हाई 487.75 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 211.30 रुपये है। सोमवार को बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,72,392.59 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।
Latest Business News