A
Hindi News पैसा बिज़नेस महंगाई का करंट : CNG की कीमतों में फिर 5 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी, एक हफ्ते में यहां 12 रुपये बढ़ गए दाम, PNG भी 9.50 रुपये महंगी

महंगाई का करंट : CNG की कीमतों में फिर 5 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी, एक हफ्ते में यहां 12 रुपये बढ़ गए दाम, PNG भी 9.50 रुपये महंगी

इसके पहले छह अप्रैल को सीएनजी के दाम सात रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए थे।

<p>CNG</p>- India TV Paisa Image Source : FILE CNG

Highlights

  • महाराष्ट्र में 13 अप्रैल से सीएनजी के खुदरा भाव पांच रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए
  • पीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिए गए
  • एक हफ्ते में ही महाराष्ट्र में सीएनजी के दाम 12 रुपये प्रति किलो बढ़ गए

मुंबई। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच सीएनजी के दाम भी अब लोगों का सिर चकराने लगे हैं। दिल्ली में जहां अप्रैल की शुरुआत के बाद से ही कीमतें जहां 7 रुपये तक बढ़ चुकी हैं, वहीं अब महाराष्ट्र के लोगों को कीमतों का करंट लगा है। महाराष्ट्र में 13 अप्रैल से सीएनजी के खुदरा भाव पांच रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं। इसके साथ ही र पीएनजी के दाम 4.50 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिए गए। 

महाराष्ट्र गैस लिमिटेड ने सीएनजी एवं पीएनजी के दामों में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि लागत काफी बढ़ने से ईंधनों के दाम में वृद्धि करनी पड़ी है। बढ़ी हुई दरें मंगलवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। पिछले एक हफ्ते में इनके दाम में हुई यह दूसरी वृद्धि है। 

इसके पहले छह अप्रैल को सीएनजी के दाम सात रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम पांच रुपये प्रति घन मीटर बढ़ाए गए थे। इस तरह एक हफ्ते में ही महाराष्ट्र में सीएनजी के दाम 12 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 9.5 रुपये प्रति घन मीटर तक बढ़ गए हैं। 

मुंबई में सीएनजी अब 72 रुपये प्रति किलो और रसोई घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी 45.50 रुपये प्रति घन मीटर हो गई है।

Latest Business News