अमेरिका में एक बार फिर से बैंकिंग संकट गहराता जा रहा है। एक और रीजनल अमेरिकी बैंक बंद हो गया है। अमेरिकी सरकार की ओर से खराब वित्तीय स्थिति के चलते सिटिजन बैंक को बंद करने के फैसला लिया है और अमेरिकी नियामक फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC)को इस बैंक का कंट्रोल भी दे दिया गया है। बड़ी बात यह थी कि इस बैंक को बंद करने को लेकर कोई भी वार्निंग सरकार की ओर से जारी नहीं की गई थी।
एडीआईसी की ओर से सिटीजन्स बैंक के बंद होने को लेकर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सिटीजन्स बैंक को बंद कर दिया गया है। डिपाजिट्स के धन की सुरक्षा के लिए एफडीआईसी ने लोवा ट्रस्ट और सेविंग्स बैंक के साथ एग्रीमेंट किया है। इसके बाद सिटीजन्स बैंक को लोवा ट्रस्ट और सेविंग्स बैंक के पास ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
सोमवार को खुलेगा बैंक
एफडीआईसी ने अपने बयान में कहा कि सिटीजन्स बैंक की दो ब्रांच लोवा ट्रस्ट और सेविंग बैंक के रूप में सोमवार को खुलेंगी और इनमें कामकाज सामान्य रहेगा। बैंक के ग्राहक सिटीजन्स बैंक से एटीएम के माध्यम से अपना पैसा निकाल सकते हैं।
सिटीजन्स बैंक के ग्राहक अपने आप ही लोवा ट्रस्ट एंड सेविंग्स बैंक के ग्राहक बन जाएंगे। सिटीजन्स बैंक के ग्राहकों की ब्रांच भी नहीं बदलेगी, जब तक लोवा ट्रस्ट एंड सेविंग्स बैंक से ग्राहकों को ब्रांच बदलने का नोटिस नहीं आ जाता है।
कितनी है बैंक की एसेट्स
30 सितंबर, 2023 तक सिटीजन्स बैंक की कुल संपत्ति लगभग 66 मिलियन डॉलर और कुल जमा 59 मिलियन डॉलर थी। सभी जमाओं को संभालने के अलावा लोवा ट्रस्ट एंड सेविंग्स बैंक अनिवार्य रूप से विफल बैंक की सभी संपत्तियों को खरीदने के लिए सहमत हुआ।
Latest Business News