बीजिंग। दुनिया की महाशक्ति बन चुके चीन के लिए बुरी खबर आई है। चीन की तरक्की की रफ्तार में कमी दर्ज की गई है। हालांकि चीन का निर्यात सालाना आधार पर नवंबर में 21.4 प्रतिशत बढ़कर 325 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। चीन के सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार नवंबर में उसका निर्यात 21.4 प्रतिशत बढ़ गया। इसी वर्ष के अक्टूबर महीने के दौरान चीन के निर्यात में हालांकि 27.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। वही पिछले महीने में चीन का आयात भी 31.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 253.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
सितंबर में समाप्त तिमाही में एक साल पहले की तुलना में आर्थिक विकास अप्रत्याशित रूप से कम 4.9% तक गिर गया। सितंबर में शुरू हुई बिजली की कमी और कारों से लेकर स्मार्टफोन तक के उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले सेमीकंडक्टर्स की वैश्विक कमी से फैक्ट्री गतिविधि भी बाधित हुई। निर्माताओं के पहले के एक सर्वेक्षण ने नवंबर में गतिविधि को फिर से शुरू किया क्योंकि बिजली की आपूर्ति सामान्य हो गई थी।
अक्टूबर में उसका आयात 20.6 प्रतिशत था। चीन के निर्यात को विदेशी मांग से ऐसे समय में बढ़ावा मिला है जब अन्य देशों को कोरोना वायरस महामारी के कारण कई तरह की दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है।
चीन का वैश्विक व्यापार अधिशेष पिछले साल की तुलना में 4.9 फीसदी घटकर 71.7 अरब डॉलर हो गया। यह अक्टूबर के रिकॉर्ड 84.5 अरब डॉलर से कम होने के बावजूद उसके सबसे अधिक अधिशेष में से एक है।
Latest Business News