A
Hindi News पैसा बिज़नेस Chhath Puja Train Ticket: छठ में बिहार जाना मुश्किल, इस एकमात्र उपाय से पहुंच पाएंगे घर

Chhath Puja Train Ticket: छठ में बिहार जाना मुश्किल, इस एकमात्र उपाय से पहुंच पाएंगे घर

अगर आप छठ पूजा में घर जाना चाहते हैं और आपको रेल टिकट नहीं मिल रहा है तो आप हमारे द्वारा बताए जा रहे विकल्प को अपना सकते हैं।

छठ में बिहार जाना...- India TV Paisa Image Source : INDIA TV छठ में बिहार जाना मुश्किल

Highlights

  • भारतीय रेलवे ने 179 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया
  • रेल मंत्रालय ने जारी किया बयान
  • IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं

Chhath Puja Train Ticket: लोक आस्था का पर्व छठ मानाने के लिए पूरे देश से बड़ी संख्या में लोग बिहार लौटते हैं। ऐसे में अगर आप भी दिवाली और छठ मनाने के लिए घर जाने की तैयारी में और रेगुलर ट्रेन में टिकट नहीं मिलने से मायूस हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने दिवाली-छठ को लेकर बहुत सारी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। आप आसानी से स्पेशल ट्रेन में टिकट लेकर अपने घर पर पर्व का आनंद ले सकते हैं। 

घर जाने का यही है आखिरी विकल्प

अगर आप छठ पूजा में घर जाना चाहते हैं और आपको रेल टिकट नहीं मिल रहा है तो आप किसी रजिस्टर्ड एजेंट से संपर्क कर सकते हैं। वह आपको टिकट कंफर्म होने के बारे में सही जानकारी दे सकता है। क्योंकि उस समय तत्काल टिकट बुक करना बहुत मुश्किल का काम होता है। ऐसे में आप बस से भी यात्रा करने का विकल्प सेलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि इसमें अचानक से बस टिकट कैंसिल होने का खतरा रहता है। इसलिए सावधानी बरतें। अगर आपका कोई भरोसेमंद टिकट एजेंट है तो फिर आप आसानी से टिकट बुक करा सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने 179 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया 

दिवाली और छठ का पर्व आने वाला है। इन त्‍योहारों पर ज्‍यादा लोग अपने घर के लिए जाते हैं, जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे ने 2269 ट्रिप के साथ 179 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस त्योहारी सीजन में, रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 179 विशेष ट्रेनों की 2269 फेरे चला रहा है। इन स्‍पेशल ट्रेनों को देश के अलग-अलग रूटों जैसे- दिल्‍ली-पटना, दिल्‍ली-भागलपुर, दिल्‍ली-मुजफ्फरपुर, दिल्‍ली-सहरसा आदि पर चलाया जाएगा।

कहां से कराएं बुकिंग

अगर आप दिवाली और छठ के लिए सफर कर रहे हैं या फिर सफर करने वाले हैं तो इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट पा सकते हैं और IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। 

पूजा स्पेशल प्रमुख ट्रेन के नंबर और गंतव्य

1. Train No. 04066/04065 Delhi-पटना-Delhi गतिशक्ति

Train No. 04066 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 17, 19, 21, 23, 25, 27 एवं 29 अक्टूबर को दिल्ली से रात 11.10 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में Train No. 04065 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 18, 20, 22, 24, 26, 28 एवं 30 अक्टूबर को पटना से शाम 4.50 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

2. Train No. 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर

Train No. 04076 अमृतसर-पटना पूजा स्पेशल। यह ट्रेन 18, 22 एवं 26 अक्टूबर को अमृतसर से दोपहर 2.50 बजे खुलकर अगले दिन 3.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में Train No. 04075 पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल 19, 23 एवं 27 अक्टूबर को पटना से शाम 4.50 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

3. Train No. 01678/01677 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली

 यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे खुलकर कर अगले दिन सुबह 00.30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में Train No. 01677 गया-नई दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गया से सुबह 07.10 बजे खुलकर कर रात 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

4. Train No. 04646/04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी

 यह ट्रेन 29 सितंबर से चल रही है। यह आगामी 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मूतवी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11.45 बजे बरौनी पहुंचेगी। यहां से वापसी में Train No. 04645 बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से शाम बजे खुलकर रात 8.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

5. Train No. 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर

यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से रात 11.15 बजे खुलकर अगले दिन 9.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में Train No. 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रात 11.45 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

6. Train No. 04002/04001 आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार

Train No. 04002 आनंद विहार-भागलपुर पूजा स्पेशल। यह ट्रेन 29 सितंबर से चल रही है। यह 11 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से शाम 7.05 बजे खुलकर अगले दिन शाम शाम 6 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04001 भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से शाम 7.45 बजे खुलकर अगले दिन शाम 6.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

7. Train No. 04040/04039 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली

 यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से शाम 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 4 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में Train No. 04039 बरौनी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बरौनी शाम 7.40 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

8. Train No. 01662/01661 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार

Train No. 01662 आनंद विहार-सहरसा पूजा स्पेशल। यह ट्रेन  29 सितंबर से चल रही है। यह आगामी 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को आनंद विहार से सुबह 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में Train No. 01661 सहरसा-आनंद विहार पूजा स्पेशल 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 2.30 बजे खुलकर अगले दिन 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

9. Train No. 04012/04011 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली

Train No. 04012 नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल। यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को नई दिल्ली से शाम 19.25 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । वापसी में Train No. 04011 दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से शाम 6 बजे खुलकर अगले दिन शाम 4.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

10. Train No. 01668/01667 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार

Train No. 01668 आनंद विहार-जयनगर पूजा स्पेशल। यह ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से सुबह 10.30 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 1.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01667 जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से शाम 3 बजे खुलकर अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

Latest Business News