A
Hindi News पैसा बिज़नेस Cheapest car loans: HDFC, ICICI, SBI, BoB, IDFC First Bank में कौन दे रहा सबसे सस्ता कार लोन? जानें

Cheapest car loans: HDFC, ICICI, SBI, BoB, IDFC First Bank में कौन दे रहा सबसे सस्ता कार लोन? जानें

किसी भी बैंक से कार लोन लेने से पहले ब्याज दर, प्रोससिंग फीस, प्री पेमेंट चार्ज समेत तमाम टर्म एंड कंडिशन की अच्छी तरह समझ लें। ऐसा कर आप बाद की परेशानी से बच जाएंगे।

Car Loan - India TV Paisa Image Source : FILE कार लोन

अगर आप त्योहारी सीजन (गणेश चतुर्थी, नवरात्रि या दशहरा) में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कार लोन को लेकर पहले से रिसर्च करना सही होगा। पहले से जानकारी जुटा कर आप यह तय कर पाएंगे कि किस बैंक से आप सस्ता कार लोन ले सकते हैं। हम आपको देश के कुछ प्रमुख बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जहां से आपको सस्ता कार लोन मिल सकता है। आइए जानते हैं कि HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI, BoB, IDFC First Bank समेत किस बैंक में कार लोन पर क्या ब्याज दर वसूला जा रहा है। 

एचडीएफसी बैंक Vs ICICI  Bank

प्राइवेट सेक्टर का बैंक, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 5 लाख रुपये तक के कार लोन पर 9.20 प्रतिशत की शुरुआती दर से ब्याज वसूल रहा है। अगर आप इस दर पर बैंक से कार लोन लेंगे तो 5 लाख के कार लोन पर मंथली 10,428 रुपये की ईएमआई बनेगी। 

वहीं, आईसीआईसीआई बैंक पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के कार लोन पर 9.10 प्रतिशत की शुरुआती दर से ब्याज लेता है। इस दर पर आप लोन लेंगे तो 5 लाख के कार लोन पर 10,403 रुपये की मंथली ईएमआई बनेगी।

SBI Vs BoB

भारत का सबसे बड़ा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के कार लोन पर 8.95 प्रतिशत की शुरुआती दर से ब्याज वसूलता है। स दर पर कार लोन पर 5 लाख के कार लोन पर 10,367 रुपये मंथली ईएमआई बनेगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के नए कार लोन पर 8.90 प्रतिशत की शुरुआती दर चार्ज करता है। इस दर पर अगर आप बीओबी से 5 लाख रुपये का कार लोन लेंगे तो 10,355 रुपये मंथली EMI बनेगी। 

IDFC Vs बैंक ऑफ इंडिया 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के कार लोन पर 9 प्रतिशत से अधिक ब्याज लेता है। इस दर पर 5 लाख के कार लोन पर मंथली ईएमआई 10,379 रुपये होगी।

बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और फेडरल बैंक पांच साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये के कार लोन पर 8.85 प्रतिशत से अधिक ब्याज लेते हैं। इस दर पर मंथली ईएमआई 10,343 रुपये होगी। 

Latest Business News