Central Vista: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सेंट्रल विस्टा (Central Vista) एवेन्यू के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। इस क्रम में वे शाम 7 बजे इंडिया गेट (India Gate) पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर लंबे कर्तव्य पथ का उद्घाटन करेंगे। विजय चौक से इंडिया गेट तक फैला हुआ सेंट्रल विस्टा एवेन्यू आठ सितंबर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने कहा कि बच्चों सहित पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए और नयी दिल्ली में यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के गैर-आवासीय कार्यालय भवनों के निर्माण के लिए संसद और सुप्रीम कोर्ट सहित केंद्रीय बजट 2022-23 में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (Housing and Urban Affairs Ministry) को 2,600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह पिछले वित्त वर्ष में दिए गए 1,833.43 करोड़ रुपये से 767.56 करोड़ रुपये अधिक है। आवासीय उद्देश्यों के लिए मंत्रालय को 873.02 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
फोटो के जरिए सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को देखिए
Image Source : ANICentral Vista Project
Image Source : ANICentral Vista Project
Image Source : ANICentral Vista Project
Image Source : ANICentral Vista Project
Image Source : ANICentral Vista Project
Image Source : ANICentral Vista Project
Latest Business News