A
Hindi News पैसा बिज़नेस Car Recall: Maruti अपनी इस मशहूर कार को गंभीर खामी के चलते कर रही है रिकॉल, कहीं आप भी तो नहीं हैं इसके मालिक

Car Recall: Maruti अपनी इस मशहूर कार को गंभीर खामी के चलते कर रही है रिकॉल, कहीं आप भी तो नहीं हैं इसके मालिक

Maruti Suzuki ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदले जाने तक इन वाहनों को नहीं चलाएं।

Maruti Dzire - India TV Paisa Image Source : FILE Maruti Dzire

Highlights

  • Maruti ने 166 डिजायर टूर एस गाड़ियों को बाजार से वापस मंगाया
  • एयरबैग में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए इस इकाइयों को वापस लिया
  • गाड़ियों का विनिर्माण इस साल छह अगस्त से 16 अगस्त के बीच हुआ है

यदि आपने भी हाल ही में मारुति की कार खरीदी है तो यह जरूरी खबर आपके लिए ही है। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एयरबैग में एक खराब कलपुर्जे (कंट्रोल यूनिट) को बदलने के लिए 166 डिजायर टूर एस गाड़ियों को बाजार से वापस मंगाया है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि एयरबैग में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए इस इकाइयों को वापस लिया जा रहा है। 

मारुति ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इन कॉम्पैक्ट सेडान गाड़ियों का विनिर्माण इस साल छह अगस्त से 16 अगस्त के बीच हुआ है। कंपनी प्रभावित वाहनों की एयरबैग कंट्रोल यूनिट को मुफ्त में बदलेगी। कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदले जाने तक इन वाहनों को नहीं चलाएं। ग्राहकों को जल्द इस बारे में कंपनी से सूचित किया जाएगा और वे अधिकृत वर्कशॉप पर जाकर एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदलवा सकते हैं।

ग्रैंड विटारा को मिली 40 हजार बुकिंग

ग्रैंड विटारा को इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले 40,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। नए मॉडल की डिलीवरी अगले महीने शुरू होगी। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी के पास 3,87,000 यूनिट का डिलीवरी बैकलॉग है। कंपनी ने अभी तक नई बलेनो हैचबैक की 38,000 इकाइयों की डिलीवरी नहीं की है, जिसे फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था। नई लॉन्च की गई मारुति ब्रेज़ा को भी खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। नई ब्रेज़ा की 30,000 से अधिक इकाइयों की डिलीवरी अभी बाकी है। ऐसे में नई ग्रैंड विटारा की 40 हजार बुकिंग भी आ गई हैं।

Latest Business News