कैंसर की दवाएं और मोबाइल फोन्स होंगे सस्ते, घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कस्टम ड्यूटी में बदलाव
मोबाइल फोन इंडस्ट्री पर वित्त मंत्री ने कहा, 'मैं मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीएस और मोबाइल चार्जर्स पर बीसीडी को 15 फीसदी घटाने का प्रस्ताव करती हूं।'
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिये कई उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कैंसर कि दवाएं इससे सस्ती हो जाएंगी। वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन और मोबाइल चार्जर पर भी टैक्स घटाने की घोषणा की है। इसके अलावा सोलर पैनल और सोलर सेल भी सस्ते होंगे। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना सस्ता पड़ेगा।
मोबाइल फोन्स होंग सस्ते
मोबाइल फोन इंडस्ट्री पर वित्त मंत्री ने कहा, 'मैं मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीएस और मोबाइल चार्जर्स पर बीसीडी को 15 फीसदी घटाने का प्रस्ताव करती हूं।' वित्त मंत्री ने साथ ही कहा कि जीएसटी से आम आदमी को फायदा हुआ है। साथ ही सरकार के राजस्व में भी इजाफा हुआ है।
सोना-चांदी खरीदना होगा सस्ता
वित्त मंत्री ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 6 फीसदी तक घटाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने स्टील और कॉपर पर उत्पादन लागत घटाने के लिये कदम उठाया है। फेरो निकल और इलेक्ट्रॉनिक्स पर बीसीडी घटाया जाएगा। ऑक्सीजन फ्री कॉपर पर बीसीडी को हटाया जाएगा। रत्न एवं आभूषण निर्यातक पिछले कई साल से निर्यात तथा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए कीमती धातुओं पर शुल्क में कटौती की मांग कर रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘ सीमा शुल्क के लिए मेरे प्रस्ताव का मकसद घरेलू विनिर्माण को समर्थन देना, स्थानीय मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देना, निर्यात प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना तथा आम जनता और उपभोक्ताओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कराधान को सरल बनाना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ देश में सोने तथा बहुमूल्य धातु के आभूषणों में घरेलू मूल्य संवर्धन को बढ़ाने के लिए, मैं सोने व चांदी पर सीमा शुल्क को घटाकर छह प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करती हूं।’’
दर संरचना की होगी व्यापक समीक्षा
वित्त मंत्री ने कारोबार सुगमता, उलट शुल्क हटाने और विवादों में कमी लाने के लिए इसे तर्कसंगत और सरल बनाने को अगले छह माह में दर संरचना की व्यापक समीक्षा करने का भी प्रस्ताव रखा। मोबाइल फोन और उसके कलपुर्जों के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में घरेलू उत्पादन में तीन गुना वृद्धि और मोबाइल फोन के निर्यात में करीब 100 गुना वृद्धि के साथ, भारतीय मोबाइल फोन उद्योग परिपक्व हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उपभोक्ताओं के हित में मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीए और मोबाइल चार्जर पर बीसीडी (मूल सीमा शुल्क) को घटाकर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करती हूं।’’ दूसरी ओर उन्होंने कहा कि सरकार अमोनियम नाइट्रेट पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 10 प्रतिशत तथा गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक पर 25 प्रतिशत करेगी। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को उनके उत्पाद बेचने में सक्षम बनाने के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित किए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पारंपरिक कारीगर अपने उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेच पाएंगे। मंत्री ने सौर सेल और पैनल के विनिर्माण में प्रयुक्त छूट प्राप्त पूंजीगत वस्तुओं की सूची का विस्तार करने का भी प्रस्ताव रखा।