A
Hindi News पैसा बिज़नेस Canara Bank देगा ₹16.10 प्रति शेयर का डिविडेंड, चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ शानदार, जानें डिटेल

Canara Bank देगा ₹16.10 प्रति शेयर का डिविडेंड, चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ शानदार, जानें डिटेल

बैंक के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के हर शेयर पर 16.10 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

बैंक का शुद्ध एनपीए भी 2024 के आखिर तक घटकर 1.27 प्रतिशत रह गया।- India TV Paisa Image Source : REUTERS बैंक का शुद्ध एनपीए भी 2024 के आखिर तक घटकर 1.27 प्रतिशत रह गया।

सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक का बीते वित्त वर्ष (2023-24) की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 3,757 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बेंगलुरु के इस बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में 3,175 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को बुधवार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल इनकम बढ़कर 34,025 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल समान तिमाही 28,685 करोड़ रुपये थी। ब्याज आय बढ़कर 28,807 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 23,910 करोड़ रुपये थी।

16.10 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश

खबर के मुताबिक, बैंक के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के हर शेयर पर 16.10 रुपये (यानी 161 प्रतिशत) का लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में मंजूरी मिलना जरूरी है। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च, 2024 तक कुल एडवांस के 4.23 प्रतिशत पर आ गईं।

शुद्ध एनपीए भी घटा

मार्च, 2023 के आखिर तक बैंक का सकल एनपीए 5.35 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी 2024 के आखिर तक घटकर 1.27 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले बैंक का शुद्ध एनपीए 1.73 प्रतिशत पर था। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक के सकल एनपीए में साल-दर-साल 112 आधार अंक की गिरावट आई और शुद्ध एनपीए में साल-दर-साल 46 आधार अंक की कमी आई। बीएसई सेंसेक्स में 0.06% की गिरावट की तुलना में केनरा बैंक के शेयर 3.41% बढ़कर 557.20 रुपये पर पहुंच गए।

इससे पहले केनरा बैंक ने 14 जून, 2023 को 12 रुपये का लाभांश दिया था। पिछले वित्तीय वर्ष के लिए कुल लाभांश 16.10 रुपये होगा, जो 2,920.74 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2023 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने प्रति शेयर 6.5 रुपये का सिर्फ एक लाभांश घोषित किया।

Latest Business News