A
Hindi News पैसा बिज़नेस रिजल्ट जारी करने से पहले ही इस बड़ी कंपनी का CA हुआ गायब, BSE हैरान

रिजल्ट जारी करने से पहले ही इस बड़ी कंपनी का CA हुआ गायब, BSE हैरान

BSE News: शेयर बाजार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक कंपनी ने बाजार को बताया है कि उसका सीए गायब हो गया है। आइए पूरा मामला समझते हैं।

BSE- India TV Paisa Image Source : FILE BSE

Company CA Disappeared: बाजार के बारे में एक बात कही जाती है कि कोई भी इसके बारे में अंदाजा नहीं लगा सकता है कि सेंसेक्स और निफ्टी कितना ऊपर या नीचे जाएगा। यानि सटीक अनुमान लगा पाना नामुमकिन है। सोचिए क्या होगा जब बाजार को ही एक ऐसी खबर मिले, जिसके बारे में वह खुद अनुमान लगाने में सक्षम ना हो। बात दरअसल एक बड़ी कंपनी के सीए के गायब होने से जुड़ी है। इस घटना से कंपनी और बाजार सभी हैरान हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि वित्तीय परिणामों को अंतिम रूप देने में इसी वजह से देरी हो रही है, क्योंकि माइलस्टोन फर्नीचर का सीए गायब हो गया है। बता दें कि कंपनी ने यह बात 25 मई को हुई बोर्ड बैठक में वित्तीय नतीजों पर चर्चा के दौरान कही थी।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि भूपेंद्र गांधी नाम का मौजूदा सीए गायब हो गया है और कॉल का जवाब नहीं दे रहा है, इसलिए वित्तीय डेटा की अनुपलब्धता के साथ-साथ डेटा के प्रभारी व्यक्तियों की अनुपस्थिति के कारण वित्तीय विवरण लंबित हैं। कंपनी मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश कर रही है ताकि बीएसई के साथ-साथ इस संबंध में आरओसी का अनुपालन जल्द से जल्द किया जा सके। बोर्ड ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और कंपनी सचिव के मामले पर भी विचार-विमर्श किया। कंपनी दोनों महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए एक-एक उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश कर रही है ताकि वह जैविक विकास की दिशा में ठीक से काम कर सके। बोर्ड की बैठक में कंपनी के सीईओ के पद से गणेश कुमार सदानंद पतलीकादन के इस्तीफे पर भी विचार किया गया।

आज बाजार में दिख रही स्थिरता

आज शेयर बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी काफी स्लो कारोबार करते हुए दिख रहे हैं। सेंसेक्स 14 अंकों की उछाल के साथ 62,640 पर तथा निफ्टी 3 अंकों की मजबूती के साथ 18,567 पर जा पहुंचा है। बता दें कि हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बंद होते वक्त सेंसेक्स 223 अंकों की गिरावट के साथ 62,625 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 71 अंक लुढककर 18,563 पर चला गया था।

Latest Business News