Business Top 10 News: बिजनेस वर्ल्ड की दिनभर की सभी बड़ी खबरें यहां पढ़ें
बिजनेस की दुनिया में आज काफी हलचल रहा। महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए तो ईडी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार किया।
Business Top 10 News: हम आपको बिजनेस वर्ल्ड की टॉप 10 खबरों से रूबरू करा रहें हैं। आइए, जानते हैं कि आज दिनभर कारोबार जगत में किन खबरों ने सुर्खियां बटोरी।
- महाराष्ट्र सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट में क्रमश: 5 रुपये प्रति लीटर और 3 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यहां गुरुवार को यह घोषणा की।
- शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 98 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिरकर 53,416.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी शुरुआती लाभ गंवाते हुए 28 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिर गया और 15,938.65 अंक पर बंद हुआ।
- दिल्ली सर्राफा सोना 163 रुपये की गिरावट के साथ 50,314 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी की कीमत भी 195 रुपये की गिरावट के साथ 56,254 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
- देश का वस्तुओं का निर्यात जून, 2022 में 23.52 प्रतिशत बढ़कर 40.13 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इस दौरान व्यापार घाटा रिकॉर्ड 26.18 अरब डॉलर के स्तर पर रहा है।
- खनिजों की कीमतों में तेज गिरावट के कारण जून, 2022 में थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति घटकर तीन महीने के निम्न स्तर 15.18 प्रतिशत पर आ गई। हालांकि खाद्य वस्तुओं के दामों में तेजी बनी हुई है। थोक मुद्रास्फीति अप्रैल, 2021 से लगातार 15वें माह 10 प्रतिशत से ऊंची बनी हुई है।
- ईडी ने चेन्नई के सुराना समूह के खिलाफ धन शोधन से जुड़े 3,986 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में कंपनी के दो प्रवर्तक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
- डोलो-650 (Dolo-650) बनाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स (Micro Lab) ने कोरोना काल में इससे खूब मुनाफा कमाया। बीते छह जुलाई को इनकम टैक्स विभाग (Income Tax) की टीम ने माइक्रो लैब्स लिमिटेड (Micro Labs Ltd.) के नौ राज्यों में मौजूद 36 ठिकानों पर छापा मारा। सीबीडीटी ने बताया कि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के बाद विभाग ने 1.20 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 1.40 करोड़ रुपये की ज्वेलरी जब्त की थी।
- Yes Bank को नहीं मिली RBI से किसी तरह की मंजूरी। यस बैंक ने एसेट रिकंस्ट्रक्शन फर्म में 20% हिस्सेदारी के लिए आरबीआई की मंजूरी से जुड़ी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। बीते कुछ दिनों से कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी।
- जून में यह 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा टमाटर का भाव अब घटकर 40 रुपये प्रति किलो रह गया है। जून में टमाटर के भाव में 158.78 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया था।
- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से ED को चित्रा रामकृष्ण के लिए चार दिन की रिमांड भी मिली है।