A
Hindi News पैसा बिज़नेस Busiest Airport: दिल्ली का IGI बना दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट, 2019 में था 23वां, ये हैं टॉप 10 हवाई अड्डे

Busiest Airport: दिल्ली का IGI बना दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट, 2019 में था 23वां, ये हैं टॉप 10 हवाई अड्डे

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट बन गया है।

<p>IGI Airport Delhi</p>- India TV Paisa Image Source : FILE IGI Airport Delhi

Highlights

  • आईजीआई एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट बन गया है
  • अमेरिका का अटलांटा एयरपोर्ट ही भारत के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से आगे
  • तीसरे स्थान पर दुबई, वहीं चौथे स्थान पर लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा

Busiest Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत में हवाई सेवाएं अब इतनी सुलभ हैं कि अब चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सकता है। मार्च महीने में दुनिया के टॉप 10 हवाई अड्डों की लिस्ट को देखकर पीएम मोदी की यह बात सच्ची होती दिख रही है। 

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट बन गया है। मार्च में यहां 36 लाख से अधिक यात्री पहुंचे या उड़ान भरी। अब अमेरिका का अटलांटा एयरपोर्ट ही भारत के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से आगे है। 

खास बात यह है कि कोरोना महामारी की चुनौतियों के बावजूद दिल्ली एयरपोर्ट ने यह उपलब्धि हासिल की है। 2019 में इस एयरपोर्ट का स्थान 23वां था। एक प्रमुख वैश्विक यात्रा डेटा प्रदाता कंपनी ऑफिशियल एयरलाइन गाइड (ओएजी) के सर्वे के अनुसार अटलांटा एयरपोर्ट अभी भी पहले स्थान पर है और तीसरे स्थान पर दुबई, वहीं चौथे स्थान पर लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा है। 

ये हैं देश के टॉप 10 हवाई अड्डे 

  • 1-अटलांटा
  • 2-दिल्ली
  • 3-दुबई
  • 4-हीथ्रो (लंदन)
  • 5-डलास
  • 6-शिकागो
  • 7-लॉस एंजिलिस
  • 8-डेनवर
  • 9-टोक्यो
  • 10-गुआंगजू

दिल्ली हवाई अड्डे पर आए 36 लाख यात्री

यूके स्थित ओएजी ने जारी सूची में कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट (36,11,181 सीट के आधार पर) दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। इसने दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को (35,54,527 सीट के आधार पर) को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। दिल्ली एयरपोर्ट ने चीन के ग्वांगझू एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ दिया है जो कि 10वें स्थान पर है।

Latest Business News