A
Hindi News पैसा बिज़नेस Budget 2024: एमएसएमई के लिए बड़ा ऐलान, ₹100 करोड़ तक का मिल सकेगा लोन,सिडबी खोल सकेंगे नए ब्रांच

Budget 2024: एमएसएमई के लिए बड़ा ऐलान, ₹100 करोड़ तक का मिल सकेगा लोन,सिडबी खोल सकेंगे नए ब्रांच

एमएसएमई तथा पारंपरिक कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों को बेचने में सक्षम बनाने के लिए पीपीपी मोड में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

संसद में मंगलवार को बजट पेश करती हुई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।- India TV Paisa Image Source : SANSAD TV संसद में मंगलवार को बजट पेश करती हुई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट भाषण में एमएसएमई सेक्टर के लिए बड़ी घोषणा करते हुआ कहा कि इस सेक्टर में अब 100 करोड़ रुपये तक लोन दिए जा सकेंगे। सरकार की तरफ से एमएसएमई के लिए लोन गारंटी योजना में छोटे कारोबारियों के लिए नई क्रेडिट स्कीम का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सिडबी इस साल 24 नए ब्रांच खोल सकेगा।

एमएसएमई के लिए एक नई व्यवस्था की घोषणा

एमएसएमई सेक्टर को दबाव के दौरान बैंक ऋण आसानी से मिलता रहे इसके लिए एक नई व्यवस्था की घोषणा की गई। एमएसएमई क्षेत्र में 50 मल्टी-प्रोडक्ट फूड इरेडिएशन इकाइयां स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही एमएसएमई तथा पारंपरिक कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों को बेचने में सक्षम बनाने के लिए पीपीपी मोड में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

 

Latest Business News