A
Hindi News पैसा बिज़नेस Budget 2024 से Green Energy को मिलेगा बूस्ट, रिन्यूएबल सेक्टर के लिए हुए ये 4 ऐलान

Budget 2024 से Green Energy को मिलेगा बूस्ट, रिन्यूएबल सेक्टर के लिए हुए ये 4 ऐलान

Budget 2024 में सरकार की ओर से रिन्यूएबल एनर्जी पर कई बड़े ऐलान किए गए हैं, जिसका सीधा फायदा सोरल एनर्जी, विंड एनर्जी जैसे सेक्टर्स को मिलेगा।

Solar energy- India TV Paisa Image Source : CANVA रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं।

अंतरिम बजट 2024 रिन्यूएबल एनर्जी के लिए काफी खास रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इस सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। इसमें  रूफटॉप सोलर, विंड एनर्जी, कोल गैसिफिकेशन और बायोमास कलेक्शन के लिए मशीनरी आदि अहम थे। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...

 रूफटॉप सोलर 

बजट में वित्त मंत्री की ओर से ऐलान किया गया कि सरकार एक करोड़ घरों में 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना'के तहत रूफटॉप सोलर लगाने का कार्य करेगी। इसकी मदद से प्रत्येक परिवार हर महीने 300 यूनिट्स बिजली की बचत कर पाएगा। इस तरह से रूफटॉप सोलर के कारण प्रत्येक परिवार  15 से 18 हजार रुपये की वार्षिक बचत होगी। 

विंड एनर्जी 

विंड एनर्जी को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बड़ा ऐलान किया गया। सरकार ऑफशोर विंड प्रोजेक्ट्स के लिए वैलिडिटी गैप फंडिंग (VGF) उपलब्ध कराएगी। हालांकि बजट को लेकर कुछ नहीं कहा गया। बता दें, ऑफशोर विंड प्रोजेक्ट्स, उन विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स को कहा जाता है। जहां बिजली उत्पादन करने वाली विंड टरबाइन को समुद्र या नदी आदि में लगाया जाता है। 

कोल गैसिफिकेशन 

वित्त मंत्री द्वारा कोल गैसिफिकेशन पर बड़ा ऐलान किया गया। बजट भाषण में सीतारमण ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2030 तक कोल  गैसिफिकेशन के जरिए 100 मैट्रिक टन की क्षमता विकसित करना है। इससे नेचुरल गैस. मेथनॉल और अमोनिया का आयात कम करने में मदद मिलेगी। 

बायोमास और बायोगैस

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि सरकार बायोमास कलेक्शन के लिए मशीनरी हासिल करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बायोगैस का सीएनजी और पीएनजी में मिश्रण करना अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें, बायोगैस का सीएनजी और पीएनजी में मिश्रण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। 

Latest Business News