A
Hindi News पैसा बिज़नेस Budget 2022 : इस साल आम लोगों को मिलेगा 5G और डिजिटल रुपी, बजट 2022-23 की बड़ी बातें

Budget 2022 : इस साल आम लोगों को मिलेगा 5G और डिजिटल रुपी, बजट 2022-23 की बड़ी बातें

बजट में आम लोगों के लिए कर में किसी छूट का ऐलान नहीं किया गया है। आइए जानते हैं कि बजट में आम लोगों से जुड़ी कौन सी बड़ी घोषणाएं की गईं। जानिए बजट 2022 की प्रमुख घोषणााएं

<p>Budget 2022 </p>- India TV Paisa Budget 2022 

Highlights

  • किसान, महिला, यूथ पर बजट का फोकस
  • 60 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी
  • 7 इंजन पर देश की अर्थव्यवस्था दौड़ेगी

Budget 2022 :   वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया है। बजट में वित्त मंत्री ने आयकर से जुड़े प्रावधानों की घोषणा की है। सरकार ने टैक्स पेयर्स के लिए टैक्स से जुड़ी कोई रियायत नहीं दी है। बजट में वित्त मंत्री का पूरा फोकस डिजिटल इंडिया पर रहा। वित्त मंत्री ने बताया कि इस साल देश में 5जी लॉन्च हो जाएगा। इसके साथ ही रिजर्व बैंक डिजिटल करेंसी लॉन्च करगी। इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र (Education Sector) में स्किल डिवेलपमेंट के लिए 'डिजिटल देश ई-पोर्टल' लॉन्‍च किया जाएगा। वित्‍त मंत्री ने 'पीएम ई विद्या के 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' की भी घोषणा की।

बजट में लंबी अवधि से होने वाले पूंजीगत लाभ (कैपिटल गैन) पर लगने वाले टैक्स में बड़ी राहत दी गई है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में ऐलान किया कि अब किसी भी कैपिटल गेन पर सरचार्ज 15% से अधिक नहीं देना होगा। गौरतलब है कि पहले ही लिस्टेड कंपनियों के शेयर से होने वाली कमाई पर लंबी अवधि के लिए कैपिटल गेन टैक्स पर अधिकतम 15% सरचार्ज लिया जाता है। अब बजट के इस फैसले से रियल एस्टेट, बांड, डिवेंचर आदि निवेशकों से भी एक सामान सरचार्ज लिया जाएगा। विशेषज्ञों का कनहा है कि वित्त मंत्री द्वारा उठाया गया यह एक बेहतर कदम है।  विनिवेश को लेकर बीते साल सरकार की नाकामी से बजट में सबक लिया गया है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से होने वाली आय के अनुमान में भारी कटौती करते हुए इसे 1.75 लाख करोड़ रुपये से घटाकर 78,000 करोड़ रुपये कर दिया है।

बजट में बिटकॉइन के मुकाबले भारतीय डिजिटल करेंसी पर भी बड़ी घोषणा हुई। सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और प्रभावी नकदी प्रबंधन के लिए अप्रैल, 2022 से शुरू हो रहे अगले वित्त वर्ष में डिजिटल मुद्रा पेश कर सकता है। वित्त मंत्री ने इसे डिजिटल रुपी नाम दिया है। 

बजट में क्या सस्ता 

बजट में कई ऐसी घोषणाएं की गई हैं जिसका असर आपके द्वारा इस्तेमाल होने वाली जरूरी चीजों पर पड़ेगा। कुछ चीजें सस्ती होंगी तो कुछ पर बोझ बढ़ेगा जिससे वो महंगी हो जाएंगी। आइए जानते हैं कि बजट के बाद कौन—कौन सी चीजें सस्ती होंगी और ​किसकी कीमत बढ़ेगी। बजट में चमड़ा, कपड़ा, खेती का सामान, पैकेजिंग के डिब्बे, पालिश्ड डायमंड, विदेशी छाता, मोबाइल फोन चार्जर और जेम्स एंड ज्वैलरी सस्ते होंगे। जेम्स एंड ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

क्या-क्या होगा महंगा

कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क में छूट को खत्म करते हुए 7.5 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया गया है। इसके चलते विदेशी छाते महंगे होंगे। 

आइए जानते हैं कि बजट में आम लोगों से जुड़ी कौन सी बड़ी घोषणाएं की गईं। जानिए बजट 2022 की प्रमुख घोषणााएं—

  1. वित्त वर्ष 2021-22 में अर्थव्यवस्था में तीव्र पुनरुद्धार आया, आर्थिक वृद्धि 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान। 
  2. वित्त वर्ष 2021-22 में राजकोषीय घाटा 6.9 प्रतिशत, 2022-23 में 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान। 
  3. वित्त वर्ष 2022-23 में कुल व्यय 39.45 लाख करोड़ रुपये अनुमानित, कर्ज के अलावा कुल प्राप्ति 22.84 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान। 
  4. आयकर दरों और स्लैब में कोई बदलाव नहीं। मानक कटौती भी यथावत। 
  5. तराशे और पॉलिश हीरे, रत्नों पर सीमा शुल्क घटाकर 5 प्रतिशत किया गया। 
  6. अगले वित्त वर्ष में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य, चालू वित्त वर्ष के विनिवेश लक्ष्य को 1.75 लाख करोड़ रुपये से घटाकर 78,000 करोड़ रुपये किया गया। 
  7. एयर इंडिया के मालिकाना हक का रणनीतिक हस्तांतरण पूरा हुआ। एनआईएनएल (नीलाचल इस्पात निगम) के रणनीतिक खरीदारों को चुन लिया गया है। 
  8. पूंजीगत व्यय 2022-23 के लिये 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपये किया गया। 
  9. राज्यों को 2022-23 में जीएसडीपी के चार प्रतिशत तक राजकोषीय घाटे की अनुमति दी जाएगी। 
  10. आभासी डिजिटल परिसंपत्ति के हस्तांतरण से होने वाली किसी भी आय पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा। 
  11. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को नेशनल पेंशन योजना में योगदान पर 14% तक की कर राहत मिलती है, जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों को 10 प्रतिशत। इसमें बदलाव करते हुए राज्य सरकार को भी 14% कर राहत देने का प्रस्ताव किया गया है। 
  12. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए, पूंजीगत खरीद बजट का 68 प्रतिशत घरेलू उद्योग के लिए निर्धारित किया गया है। 
  13. सहकारी समितियों के लिये न्यूनतम वैकल्पिक कर घटाकर कंपनियों के अनुरूप 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव। 
  14. आरबीआई की ओर से 2022-23 से ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके ‘डिजिटल रुपया’ पेश करने का प्रस्ताव। 
  15. सरकार दाखिल आईटीआर में भूल-चूक सुधारने को लेकर एकबारगी मोहलत देगी, अद्यतन रिटर्न दो साल के भीतर भरे जा सकेंगे। 
  16. नवगठित विनिर्माण कंपनियों के लिए 15 प्रतिशत की रियायती कॉरपोरेट कर की दर एक और वर्ष के लिए मार्च, 2024 तक जारी रहेगी। 
  17. आय पर उपकर या अधिभार को व्यापार खर्च के रूप में दिखाने की अनुमति नहीं। 
  18. वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए सभी डाकघरों को कोर बैंकिंग समाधान से जोड़ा जाएगा। 
  19. बिना मिश्रण वाले ईंधन पर एक अक्टूबर से दो रुपये लीटर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगेगा, इसका मकसद पेट्रोल और डीजल में जैव ईंधन के मिश्रण को बढ़ावा देना है। 
  20. डिजिटल बैंकिंग को हर नागरिक तक पहुंचाने के उद्देश्य से देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां शुरू होंगी। 
  21. वर्ष 2022-23 में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घरों के निर्माण को पूरा करने के लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 
  22. 5जी मोबाइल सेवाओं के लिए 2022 में स्पेक्ट्रम की नीलामी आयोजित की जाएगी। पीएलआई योजना के हिस्से के रूप में 5जी के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने को डिजाइन आधारित विनिर्माण योजना शुरू की जाएगी। 
  23. प्रधानमंत्री ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा। यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा। 
  24. उद्यम, ई-श्रम, एनसीएस और असीम पोर्टल आपस में जुड़ेंगे। 
  25. पांच (दमनगंगा-पिंजल, तापी-नर्मदा, गोदावरी-कृष्णा, कृष्णा-पेन्नार और पेन्नार-कावेरी) नदियों को जोड़ने की परियोजना के लिए डीपीआर मसौदे को अंतिम रूप दिया गया। 
  26. 44,605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा संपर्क परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा, जिससे नौ लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। 
  27. पहाड़ी क्षेत्रों में पारंपरिक सड़कों के लिए राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम को पीपीपी तरीके से लागू किया जाएगा, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 
  28. अगले तीन वर्षों में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत रेलगाड़ियों का विनिर्माण होगा। 
  29. रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मझोले उद्यमों के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा। 
  30. एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के जरिये स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। 
  31. सुरक्षा और क्षमता बढ़ाने को लेकर 2,000 किलोमीटर रेल नेटवर्क को स्वदेशी प्रौद्योगिकी- कवच के अंतर्गत लाया जाएगा। 
  32. सड़क परिवहन मास्टरप्लान के लिए पीएम गति शक्ति को 2022-23 में अंतिम रूप दिया जाएगा। 
  33. अगले तीन साल में सौ पीएम गति शक्ति टर्मिनल गठित किये जाएंगे। 
  34. 2022-23 के बीच राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 25,000 किमी तक बढ़ाई जाएगी, विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च। 
  35. रबी 2021-22 में 163 लाख किसानों से 1,208 टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा। वर्ष 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया। 
  36. गंगा नदी के आसपास के क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। 
  37. तिलहन उत्पादन बढ़ाने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिये योजना लायी जाएगी। 
  38. सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं और धान की खरीद के लिये 2.37 लाख करोड़ रुपये भुगतान करेगी। 
  39. उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को 14 क्षेत्रों में मिली शानदार प्रतिक्रिया, तीस लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले। 
  40. चार स्थानों पर बहु-मॉडल पार्क के लिए अनुबंध अगले वित्त वर्ष में दिए जाएंगे। 
  41. ईसीएलजीएस योजना को, मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा और गारंटी कवर को 50,000 रुपये बढ़ाकर पांच लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। 
  42. चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। 
  43. शहरी नियोजन के लिए पांच मौजूदा शैक्षणिक संस्थानों को 250 करोड़ रुपये की राशि के साथ उत्कृष्टता केंद्र के रूप में नामित किया जाएगा। 
  44. सरकार के कर्ज कार्यक्रम के तहत संसाधन जुटाने को हरित बॉन्ड जारी किए जाएंगे। 
  45. तेजी से विवाद समाधान के लिए गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र स्थापित किया जाएगा।

Latest Business News

Live updates : Union Budget 2022 Live

  • 3:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सरकार ने कहा, वित्त वर्ष 2021-22 में 6.9 प्रतिशत रहेगा राजकोषीय घाटा

    भारत का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 6.9 प्रतिशत रहेगा और इसे अगले वित्त वर्ष में 6.4 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य तय किया गया है। इससे पहले चालू वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटा या आमदनी और खर्च के बीच का अंतर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मुकाबले 6.8 प्रतिशत पर रहने का अनुमान था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट 2022-23 पेश करते हुए कहा कि चालू वर्ष के दौरान कुल खर्च 39.45 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जबकि कुल आय 22.84 लाख करोड़ रुपये रहेगी। 

  • 12:15 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    पूरे देश में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कहीं भी कराने के लिए एक ही पोर्टल

    वित्तमंत्री सीतारमन ने कहा कि देश में 8500 पुराने कानून को खत्म किया गया है। 1486 केंद्रीय कानून खत्म किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीन क्लियरेंस विन्डो का दायरा बढ़ेगा। टियर 2-3 शहरों को आगे बढ़ाने की तैयारी, अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि राज्यों को शहरी क्षमता निर्माण के लिए मदद दी जाएगी। सीतारमन ने क​हा कि पूरे देश में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कहीं भी कराने के लिए एक ही पोर्टल होगा। नई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के बाद अब एक्ज़िट करने के लिए 2 साल की जगह 6 महीने का वक्त मिलेगा।उन्होने कहा कि एंड टू एंड ऑनलाइन ई बिल सिस्टम बनाया जाएगा।

  • 12:15 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    2022 में 5G सर्विस शुरू करेंगे: सीतारमन

    वित्तमंत्री सीतारमन ने 5जी पर कहा कि 2022 में 5-G सर्विस शुरू करेंगे। गांवों तक ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू होगी। हर गांव तक इंटरनेट पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके लिए दूरदराज के गांवों में आॅप्टिकल फाइबर 2025 तक डालने पर जोर दिया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि डिजिटल अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए ‘देश स्टैक ई-पोर्टल’ शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ई—वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा। शहरों में इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन बढ़ाए जाएंगे। शहरों में बैटरी अदला—बदली की जा सकेगी।

  • 11:44 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    खेती में भी तकनीक का इस्तेमाल, किसान उपयोग करेगा ड्रोन का

    वित्तमंत्री ने कहा कि शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेती में भी तकनीक का इस्तेमाल होगा। किसान ड्रोन का इस्तेमाल होगा। इससे फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा।।लैंड रिकॉर्ड्स के डिजिटाइजेशन की योजना पर जोर दिया जाएगा। गेंहू और धान की खरीद के लिए 2.37 लाख करोड़ रुपएये की एमएसपी। पासपोर्ट के बारे में कहा कि 2022—2023 में चिप वाले ई—पासपोर्ट बनाए जाएंगे।

  • 11:36 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    पीएम आवास योजना में 80 लाख घर बनाए जाएंगे

    पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे। इसके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में 48 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस योजना को अंजाम तक पहुंचाएंगी। सीतारमन ने कहा है कि पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए नई योजना प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर विकास योजना के नाम से लॉन्च होगी। यह राज्यों में लागू अभी किसी भी योजना का विकल्प नहीं होगी। इसके तहत पूर्वोत्तर के सात राज्यों में विकास कार्यों को गति दी जाएगी।

  • 11:32 AM (IST) Posted by Alok Kumar

    पीएम आवास योजना पर 48 हजार करोड़ रुपये का आवंटन

    सरकार गांवों और शहरों में सस्ते आवास को बढ़ावा देने में मदद देगी। सरकार की योजना 2022 तक सबको घर देने की थी लेकिन कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो पाया है। पीएम आवास पर बड़े बजट आवंटन से गरीब और काम आय वर्ग के लोगों को घर मुहैया कराने में मदद मिलेगी। पीएम आवास योजना के तहत 80 हजार नए घर बनाए जाएंगे।

  • 11:29 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    किसानों को MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे

    कृषि पर बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपए  दिए जाएंगे। तिलहन की खेती को सरकार बढ़ावा देगी. किसान ड्रोन को भी सरकार बढ़ावा देगी।
    वित्त मंत्री ने कहा कि केन-बेतवा रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे। केन-बेतवा रिवर लिंकिंग के लिए 1400 करोड़ रुपए की रकम तय की गई है। इसके साथ ही फल, सब्जी के किसानों के लिए पैकेज लाएंगे।

     

  • 11:27 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    एजुकेशनल चैनल 20 से बढ़ाकर 200 चैनल किए जाएंगे

    दो वर्ष औपचारिक शिक्षा से वंचित होना पड़ा। उत्थानशील तंत्र को तैयार कर रहे हैं। 12 टीवी चैनलों से बढ़ाकर 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा, जिससे कोरोना संकट में शिक्षा में आए व्यवधान के बाद भी वंचित छात्रों को शिक्षा सुलभ होगी। टीवी चैनल ई विद्या का होगा विस्तार। डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। 

  • 11:27 AM (IST) Posted by Alok Kumar

    डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना करेगी सरकार

    ई—लर्निंग को बढ़ावा देने पर जोर देगी सरकार। सरकार बच्चों के लिए ई—लर्निंग मेटेरियल्स बेहतर बनाने पर जोर देगी। वहीं, हेल्थ सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार काम करेगी। 

  • 11:23 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    पीएम गति शक्ति के 7 इंजनों से संचालित होगा बजट

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह बजट पीएम गतिशक्ति मिशन के 7 इंजनों से संचालित होगा। ये 7 इंजन हैं सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट, पत्तन, परिवहन, जलमार्ग, लॉजिस्टिक। ये सातों इंजन मिलकर अर्थव्यवस्था को आगे ले जाएंगे।

  • 11:23 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    3 साल में 400 वंदेभारत ट्रेन चलाई जाएंगी: सीतारमन

    2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया है। सीतारमन ने कहा है कि 3 साल में 400 वंदेभारत ट्रेन चलाई जाएंगी। साथ ही आर्गेनिक फार्मिंग पर जोर दिया जाएगा। उन्होंंने कहा कि 5 नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा। सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा. आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सार्वजनिक निवेश में तेज वृद्धि हुई है और कैपिटल एक्सपेंडिचर भी बढ़ा है। ये बजट युवाओं, महिलाओं और किसानों के साथ एससी-एसटी को भी फायदा देगा। इस बजट को पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान गाइड करेगा।

  • 11:21 AM (IST) Posted by Alok Kumar

    फल—सब्जी किसानों के लिए अलग से पैकेज लाएंगे 

  • 11:20 AM (IST) Posted by Alok Kumar

    किसानों को एमएसपी के लिए 2.7 लाख करोड़ देंगे

    किसानों की लंबे समय से मांग थी कि उनके फसलों को सही कीमत नहीं मिलती है। सरकार की ओर से एमएसपी के लिए 2.7 लाख करोड़ आवंटन करने के फैसले से किसानों को उनके फसलों को सही कीमत देने में मदद मिलेंगी। साथ ही सरकार तिलहल फसलों को भी बढ़ावा देगी। 

  • 11:17 AM (IST) Posted by Alok Kumar

    ड्रोन का इस्तेमाल किसानों को मदद देने के लिए करेंगे

  • 11:14 AM (IST) Posted by Alok Kumar

    तीन साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करेंगे

  • 11:13 AM (IST) Posted by Alok Kumar

    वित्त वर्ष 2023 में 25 हजार किमी नेशनल हाइवे तैयार होंगे

  • 11:12 AM (IST) Posted by Alok Kumar

    एनर्जी, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक पर सरकार का जोर

  • 11:10 AM (IST) Posted by Alok Kumar

    आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख रोजगार के मौके

  • 11:09 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    बजट में अगले 25 साल का प्लान तैयार किया जाएगा

    निर्मला सीतारमन ने कहा है कि अगले पांच साल में 60 लाख नई नौकरियां देंगें इस बजट में विकास को प्रोत्साहन दिया जाएगा। बजट में अगले 25 साल का प्लान तैयार किया जाएगा। इस बजट का फोकस महिला, किसान और युवाओं पर केंद्रि​त है।

  • 11:01 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    बजट भाषण शुरू, निर्मला सीतारमन ने बजट पढ़ना शुरू किया

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने केंद्रीय आम बजट भाषण पढ़ रही हैं। कोरोना महामारी और उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के बीच यह यह बजट अहम है। वित्‍त मंत्री सीतारामण लगातार चौथी बार आम बजट पेश कर रही हैं। साथ ही खास बात यह भी है कि वे लगातार दूसरी बार कागज र​हित बजट प्रस्तुत कर रही हैं। 

  • 10:52 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    बजट को कैबिनेट की मंजूरी, थोड़ी देर में वित्त मंत्री लोकसभा में पेश करेंगी बजट

    संसद भवन में कैबिनेट की बैठक अब से कुछ देर पहले खत्म हुई है। बजट को कैबिनेट की औपचारिक मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन सहित कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इससे पहले वित्त मंत्री आज सुबह राष्टपति भवन गईं, ​ज​हां उन्होंने राष्टपति रामनाथ कोविंद को बजट की कॉपी पेश की। कुछ ही देर में वित्त मंत्री सीतारमन बजट भाषण लोकसभा में पढ़ेंगी।

     

  • 10:27 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में की 91.50 रुपए की कटौती

  • 10:15 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे, कैबिनेट की बैठक थोड़ी देर में

    लोकसभा में सुबह 11 बजे आम बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन संसद भवन पहुंच चुकी हैं। साथ ही बजट की कॉपियां भी संसद भवन लाई जा चुकी हैं। थोड़ी ही देर में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद भवन पहुंच चुके हैं। इस बैठक में बजट को औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री लोकसभा में बजट भाषण पढ़ेंगी। बजट में गरीब, मध्यमवर्ग को राहत​ की उम्मीद जताई जा रही है। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव और कोरोना संकट के बीच ये बजट काफी अहम माना जा रहा है, जिस पर सभी की निगाहें लगी हुइ हैं। 

  • 9:43 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

  • 9:25 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    बजट से पहले शेयर बाजार में तेज उछाल

    बजट से पहले शेयर बाजार में तेज उछाल, सेंसेक्स में 657.46 , निफ्टी में 175.95 अंकों की तेजी 

  • 9:11 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    राष्ट्रपति भवन की ओर रवाना हुईं वित्तमंत्री

  • 9:08 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

  • 8:48 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

  • 8:35 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

  • 8:34 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

  • 8:25 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

  • 8:24 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

  • 8:24 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

  • 8:24 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi