A
Hindi News पैसा बिज़नेस Budget 2022: वित्त मंत्री के बजट में जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा!

Budget 2022: वित्त मंत्री के बजट में जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा!

आइए जानते हैं कि बजट के बाद कौन—कौन सी चीजें सस्ती होंगी और ​किसकी कीमत बढ़ेगी।

<p>Budget 2022</p>- India TV Paisa Budget 2022

Highlights

  • बजट में कई चीजों पर टैक्स घटाने का फैसला किया गया है
  • केंद्र सरकार की ओर से टैक्स घटाने से कई चीजें सस्ती होंगी
  • वहीं, कई जगह सरचार्ज लागने का फैसला किया गया है जिससे कुछ चीजें महंगी होंगी

नई दिल्ली। वित्ती मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म हो गया है। बजट में कई ऐसी घोषणाएं की गई हैं जिसका असर आपके द्वारा इस्तेमाल होने वाली जरूरी चीजों पर पड़ेगा। कुछ चीजें सस्ती होंगी तो कुछ पर बोझ बढ़ेगा जिससे वो महंगी हो जाएंगी। आइए जानते हैं कि बजट के बाद कौन—कौन सी चीजें सस्ती होंगी और ​किसकी कीमत बढ़ेगी। 

क्या-क्या होगा सस्ता: चमड़ा, कपड़ा, खेती का सामान, पैकेजिंग के डिब्बे, पालिश्ड डायमंड, विदेशी छाता, मोबाइल फोन चार्जर, मोबाइल फोन के लिए कैमरा लेंस और जेम्स एंड ज्वैलरी सस्ते होंगे। आयातित तराशे हुए पॉलिश वाले हीरे, फ्रोजन मसल्स (विशेष किस्म की सीप), फ्रोजन स्क्विड, हींग, कोको बीन्स, मिथाइल अल्कोहल और एसिटिक एसिड की कीमतों में कमी होगी। जेम्स एंड ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

क्या-क्या होगा महंगा:
आम बजट 2022-23 में प्रस्तावित आयात शुल्क बढ़ोतरी के कारण हेडफोन, ईयरफोन, लाउडस्पीकर, स्मार्ट मीटर, कृत्रिम आभूषण, सौर सेल और सौर मॉड्यूल सहित कई वस्तुएं महंगी हो जाएंगी।  छाता , कृत्रिम ज्वैलरी, लाउडस्पीकर, हेडफोन और इयरफोन, स्मार्ट मीटर, सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल, एक्स-रे मशीन, इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के पुर्जे

Latest Business News