A
Hindi News पैसा बिज़नेस Budget 2022 : भारत में लॉन्च होगा डिजिटल रुपी, वित्त मंत्री ने बजट में डिजिटल करेंसी को लेकर की बड़ी घोषणा

Budget 2022 : भारत में लॉन्च होगा डिजिटल रुपी, वित्त मंत्री ने बजट में डिजिटल करेंसी को लेकर की बड़ी घोषणा

वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए बताया कि भारत अब रेग्युलेटेड डिजिटल करेंसी लाने की तैयारी कर रहा है। अब रिजर्व बैंक बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी का विकल्प पेश करेगा।

<p>Budget 2022 </p>- India TV Paisa Budget 2022 

Highlights

  • भारत अब रेग्युलेटेड डिजिटल करेंसी लाने की तैयारी कर रहा है
  • वित्त वर्ष 2022-23 में रिजर्व बैंक डिजिटल रूपी लॉन्च करेगा
  • सरकार की कोशिश डिजिटल मुद्रा में मौजूदा जोखिम को कम करना है

Budget 2022 : बजट 2022 पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल करेंसी पर छाए बादल आखिरकार खत्म कर दिए। वित्त मंत्री ने बजट के दौरान बताया ​कि देश में इसी साल डिजिटल रुपया जारी किया जाएगा। रिजर्व बैंक ने डिजिटल रुपया लाने की पूरी तैयारी कर ली है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक की ओर से 2022-23 से ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके ‘डिजिटल रुपया’ पेश करने का प्रस्ताव है। वित्त मंत्री ने कहा कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए 2022-23 में राज्यों को एक लाख करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्यों को 2022-23 में जीएसडीपी के चार प्रतिशत तक राजकोषीय घाटे तक की अनुमति होगी।

बता दें कि देश में इस समय बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी पर उहापोह की स्थिति हैं। देश में अभी 10 करोड़ लोग करीब 7 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं। संसद के शीत सत्र में भी बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी पर बिल आने की संभावना थी। लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण यह पेश नहीं हो सका। 

Latest Business News