8000 करोड़ रुपये का पिज्जा! काश 14 साल पहले इस शख्स ने न की होती यह गलती
एक व्यक्ति ने 17 मई 2010 में बिटकॉइन से पिज्जा खरीदना चाहा था। उस समय एक बिटकॉइन की कीमत 41 डॉलर थी। आज एक बिटकॉइन की कीमत 94,457.92 डॉलर है।
पिज्जा खरीदना भी कभी इतना भारी पड़ सकता है, किसी ने नहीं सोचा था। Laszlo Hanyecz नाम के एक व्यक्ति ने आज से 14 साल पहले 2 पिज्जा खरीदे थे। आज अब वह उस दिन को याद करता है, तो सोचता है कि काश उस दिन उसे पिज्जा खाने की तलब नहीं हुई होती। काश उस दिन पिज्जा ऑर्डर नहीं किया होता तो आज उसके पास 8000 करोड़ रुपये होते। दरअसल, लाज़लो हनीज़ ने उस दिन पिज्जा खरीदते समय डॉलर के बजाय बिटकॉइन दे दिये थे। पूरे 10 हजार बिटकॉइन। आज एक बिटकॉइन की कीमत करीब 80 लाख रुपये है। आज अगर किसी के पास 10,000 बिटकॉइन हैं, तो उनकी कीमत 8000 करोड़ रुपये बैठती हैं।
10,000 बिटकॉइन में खरीदे 2 पिज्जा
लाज़लो ने 14 साल पहले बिटकॉइन से किसी वस्तु की पहली डॉक्यूमेंटेड खरीदारी की थी। उसने 10,000 बिटकॉइन में दो डोमिनोज के पिज्जा खरीदे थे। लाज़लो एक प्रोग्रामर हैं और वे उस समय बिटकॉइन को लेकर काफी उत्साहित थे। उन्होंने 17 मई 2010 में बिटकॉइन से पिज्जा खरीदना चाहा था। उस समय एक बिटकॉइन की कीमत 41 डॉलर थी। आज एक बिटकॉइन की कीमत 94,457.92 डॉलर है।
बिटकॉइन पिज्जा डे
इस ट्रांजेक्शन को सेलिब्रेट करने के लिए 22 मई को बिटकॉइन पिज्जा डे मनाया जाता है। दुनियाभर में पिज्जा प्रोवाइडर्स इस ट्रांजेक्शन की याद में बिटकॉइन यूजर्स को डिस्काउंट ऑफर करते हैं।
इस साल बिटकॉइन में क्यों आई तेजी?
इस साल बिटकॉइन में तेजी के पीछे कई इवेंट्स का हाथ रहा है। जनवरी में एसईसी ने पहले बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दी थी। इससे लोगों के लिए बिटकॉइन में निवेश करना आसान हो गया। इसके बाद जुलाई में डोनाल्ड ट्रंप एक बिटकॉइन कॉन्फ्रेंस में बोलते नजर आए। इसके बाद नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद बिटकॉइन को पंख लग गए। इससे भी आगे, ट्रंप ने एक जाने माने क्रिप्टो सपोर्टर पॉल एटकिंस को SEC चेयरमैन नियुक्त कर दिया। इस कदम ने क्रिप्टोकरेंसी के अनुकूल नियमों की संभावना का संकेत दिया, जिसने निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया। साल 2025 में भी बिटकॉइन के लिए अच्छे संकेत हैं।