A
Hindi News पैसा बिज़नेस New Year Party के लिए Blinkit को मिले 1,22,356 पैकेट कंडोम के ऑर्डर, सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई ये चीजें- List

New Year Party के लिए Blinkit को मिले 1,22,356 पैकेट कंडोम के ऑर्डर, सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई ये चीजें- List

अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि ब्लिंकइट के लिए 31 दिसंबर कई मायनों में काफी खास रहा क्योंकि कंपनी को कल अभी तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले। हर मिनट सबसे ज्यादा ऑर्डर और हर घंटे सबसे ज्यादा ऑर्डर के लिहाज से भी कंपनी के लिए 31 दिसंबर सबसे बड़ा दिन रहा।

new year, new year party, condoms, condom, blinkit, Most Ordered products on Blinkit, aloo bhujia, e- India TV Paisa Image Source : BLINKIT क्विक कॉमर्स कंपनी के लिए काफी खास रही 31 दिसंबर की रात

Most Ordered products on Blinkit for New Year Celebration: नए साल 2025 का आगाज हो चुका है। दुनिया के कोने-कोने में मौजूद लोगों ने अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया। भारत में भी नए साल का खास तरीके से स्वागत किया गया। लोगों ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मिलकर नए साल का स्वागत किया। नए साल के जश्न में डूबे भारतीयों ने खरीदारी के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का जमकर इस्तेमाल किया। 31 दिसंबर की शाम से ही क्विक कॉमर्स ऐप ब्लिंकइट पर ऑर्डर्स की बाढ़ आनी शुरू हो गई। ब्लिंकइट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा से 31 दिसंबर को सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई चीजों के बारे में बेहद खास आंकड़े साझा किए हैं।

ब्लिंकइट को मिले 1,22,356 पैकेट कॉन्डम के ऑर्डर 

ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो की सब्सिडरी कंपनी ब्लिंकइट ने नए साल के जश्न के दौरान 1,22,356 पैकेट कॉन्डम डिलीवर किए। अलबिंदर ढींडसा के मुताबिक, इस दौरान लोगों ने सबसे ज्यादा 2,34,512 पैकेट आलू भुजिया ऑर्डर किया। दूसरे नंबर पर कॉन्डम रहा। लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिनरल वॉटर रहा, लोगों ने पानी की 45,531 बोतलें ऑर्डर कीं। चौथे नंबर पर पार्टीस्मार्ट रहा, जिसके 22,322 ऑर्डर मिले। लोगों ने ब्लिंकइट पर 6834 पैकेट आइस क्यूब, 2434 ईनो, 1003 लिपस्टिक और 762 लाइटर ऑर्डर किए।

क्विक कॉमर्स कंपनी के लिए काफी खास रही 31 दिसंबर की रात

अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि ब्लिंकइट के लिए 31 दिसंबर कई मायनों में काफी खास रहा क्योंकि कंपनी को कल अभी तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर मिले। हर मिनट सबसे ज्यादा ऑर्डर और हर घंटे सबसे ज्यादा ऑर्डर के लिहाज से भी कंपनी के लिए 31 दिसंबर सबसे बड़ा दिन रहा। इतना ही नहीं, ब्लिंकइट के डिलीवरी पार्टनर्स को कल टिप के रूप में सबसे ज्यादा पैसे मिले। इसके अलावा, हैदराबाद में एक डिलीवरी पार्टनर को कल व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा 2500 रुपये की टिप मिली। सीईओ ने बताया कि कल ब्लिंकइट पर कोलकाता से ₹64,988 रुपये का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर मिला।

Latest Business News