पटना। बिहार की नीतिश सरकार 28 फरवरी को राज्य का आम बजट पेश करेगी। इससे पहले आज शुक्रवार को बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) के बजट सत्र की शुरूआत हो गई। इस बार बजट सत्र की अवधि 22 दिनों की है। बिहार बजट 2022-23 को लेकर राज्य के आम लोगों और कारोबारियों को रियायतों की उम्मीद हे। दूसरी ओर सत्र को लेकर विपक्षी दल आरजेडी (RJD), कांग्रेस (Congress) समेत अन्य पार्टियों ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है।
इस बार बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं। सरकार के सामने शिक्षा, रोजगार, महंगाई पलायन जैसी कई चुनौतियां हैं। इसलिए हर वर्ग की निगाह नीतीश सरकार की तरफ टिकी हैं। सभी को उम्मीद है कि इस बार सरकार उन्हें राहत देगी और बजट से राज्य के विकास को पंख लगेगा।
बजट में क्या होगा खास
वैसे तो नीतिश सरकार का बजट 28 फरवरी को पेश होगा। लेकिन इससे पहले ही लोगों के बीच बजट को लेकर चर्चा शुरू होने लगी है। बजट में संभव है कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने प्रावधानों में वृद्धि करे। नए अस्पतालों का निर्माण, मरीजों के जांच और इलाज की सुविधाओं में बढ़ोतरी सरकार बजट में बजट में दिखाई दे सकता है। इसी तरह, अन्य मदों में भी बिहार को केंद्रीय बजट से काफी आशाएं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस बार के बजट में करीब 10 फीसदी तक यानी 22 से 24 हजार करोड़ की वृद्धि हो सकती है।
महिलाओं और युवाओं पर फोकस
बजट में सरकार आधी आबादी यानि महिलाओं और युवाओं के विकास पर फोकस कर सकतीहै। छात्राओं के लिए स्कूली शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में सहूलियत, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में कवायद, महिला सशक्तिकरण पर जोर भी सरकार के बजट में दिखाई दे सकता है।
विपक्ष तैयार
बिहार की विपक्षी पार्टिंया राज्य सरकार को बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे तमाम जनहित के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में हैं। इन मुद्दों पर सरकार से सदन के अंदर सवाल पूछे जाएंगे।साथ ही सदन के बाहर भी विरोध किया जाएगा। बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहे, इसको लेकर सदन के अंदर और बाहर दोनों की ही जगह सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं।
Latest Business News