A
Hindi News पैसा बिज़नेस GST Collection: चौथी बार जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार गया, बजट से पहले सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी

GST Collection: चौथी बार जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार गया, बजट से पहले सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी

आम बजट 2022 (Union Budget 2022) से पहले मोदी सरकार के लिए खुशखबरी आयी है। जनवरी 2022 महीने में सरकार को जीएसटी से 1,38,394 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने आंकड़े जारी किए हैं।

GST Collection: चौथी बार जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार गया, बजट से पहले सरकार के लिए बड- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO GST Collection: चौथी बार जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार गया, बजट से पहले सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी

Highlights

  • माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जनवरी 2022 में 1.38 लाख करोड़ रुपये रहा
  • 30 जनवरी तक कुल 1.05 करोड़ जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किए गए- वित्त मंत्रालय
  • जनवरी में लगातार चौथे माह GST संग्रह का आंकड़ा 1.30 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा

GST Collection: आम बजट 2022 (Union Budget 2022) से पहले मोदी सरकार के लिए खुशखबरी आयी है। जनवरी 2022 में जीएसटी से होने वाली कमाई में जबर्दस्त उछाल आया है। जनवरी 2022 महीने में सरकार को जीएसटी से 1,38,394 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) से मिली जानकारी के मुताबिक, ये चौथा मौका है जब बार जीएसटी संग्रह 1.30 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। 

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2022 का जीएसटी कलेक्शन पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है और जनवरी 2020 के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक है। इस महीने जीएसटी संग्रह में सीजीएसटी से 24,674 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। एसजीएसटी से 32,016 करोड़ रुपए और आईजीएसटी से 72,030 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है। इसके अलावा, उपकर से 9,674 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ है। इससे पहले अप्रैल  2021 में 1,39,708 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था।

जानिए आम बजट 2022 को लेकर वित्त मंत्री का पूरा शेड्यूल 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना चौथा बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्रालय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पूरे दिन का शेड्यूल जारी किया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, सुबह 9 बजे  नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट टीम के साथ फोटो सेशन कराएंगी। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। सामान्यत: वित्त मंत्री की बजट स्पीच (Budget Speech) करीब 2 घंटे की होती है, इसके दोपहर 1 बजे तक खत्म होने की संभावना है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 3.45 बजे नेशनल मडिया सेंटर में बजट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। इसे आप मंत्रालय के ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर भी लाइव देख सकते हैं। वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करने के बाद अपन पहला इंटरव्यू दूरदर्शन और संसद टीवी को देंगी। दूरदर्शन इस इंटरव्यू की लाइव फीड चैनल्स को टेलीकास्ट के लिए देगा। इसे आप मंत्रालय के ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर भी लाइव देख सकते हैं।

केंद्रीय बजट पेश करने से पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट (Economic Survey 2022) का दस्तावेज पेश किया। आर्थिक सर्वेक्षण में 2022-23 में 8 प्रतिशत से 8.5 प्रतिशत की वृद्धि दर का अनुमान लगाया गया है। इस रिपोर्ट के माध्यम से वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था के लिए आगे की रूपरेखा प्रस्तुत की। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। बता दें कि, लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा बुधवार से शुरू होगी। ऐसी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे। 

Latest Business News