A
Hindi News पैसा बिज़नेस बिहार में बिजली उपभोक्तओं के लिए बड़ी खबर, बिजली दर में 24% बढ़ोतरी पर सरकार ने लिया यह फैसला

बिहार में बिजली उपभोक्तओं के लिए बड़ी खबर, बिजली दर में 24% बढ़ोतरी पर सरकार ने लिया यह फैसला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन मे कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अधिक राशि नहीं देनी होगी।

बिहार में बिजली उपभोक्तओं- India TV Paisa Image Source : FILE बिहार में बिजली

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत वाली बात है कि राज्य सरकार ने अब बिजली की दर में वृद्धि नहीं करने का फैसला लिया है। राज्य में बिजली की दरों में 24 प्रतिशत तक वृद्धि करने का निर्णय लिया गया था, जो एक अप्रैल से लागू होना था। बिहार विधानसभा में उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि विपक्षी दल यह आरोप लगा रहे थे कि बिजली दरों में वृद्धि की गई है, लेकिन मुख्यमंत्री ने एक साथ 13 हजार करोड़ की सब्सिडी देने का फैसला लिया है।

बिजली के लिए अधिक राशि नहीं देनी होगी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन मे कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अधिक राशि नहीं देनी होगी। उन्होंने कहा कि पहले जहां सब्सिडी पर 8895 करोड़ रुपये दिये जाते थे, लेकिन रेट बढ़ गया है तो अब सरकार सब्सिडी के रूप में 13,114 करोड़ रुपये की राशि जारी कर रही है। उन्होंने हालांकि इस दौरान पूरे देश में एक समान बिजली दर लागू करने की बात भी कही।
 

चार सालों से बिजली दलों में कोई वृद्धि नहीं

उल्लेखनीय है कि बिहार में चार सालों से बिजली दलों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। बिहार विद्युत विनायक आयोग ने पिछले दिनों बिजली दरों में करीब 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया था। इसके अलावे फिक्सड चार्ज में भी वृद्धि करने की बात कही गई थी।

Latest Business News