BHEL को अडाणी पावर से मिला 3,500 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, कल शेयर पर दिखेगा असर
कंपनी ने कहा कि ऑर्डर 3,500 करोड़ रुपये से अधिक का है। इसमें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अलग से लगेगा। बीएचईएल ने कहा कि बॉयलर और टर्बाइन जनरेटर उसके त्रिची और हरिद्वार स्थित कारखानों में बनाए जाएंगे।
सरकारी कंपनी बीएचईएल को छत्तीसगढ़ के रायपुर में ताप-विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए अडाणी पावर लिमिटेड से 3,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। बीएचईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “कंपनी ने पांच जून को अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें अतिमहत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी पर आधारित 800-800 मेगावाट की दो बिजली परियोजनाओं के लिए उपकरणों (बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर) की आपूर्ति और स्थापना एवं संचालन का पर्यवेक्षण शामिल है।” कंपनी ने कहा कि ऑर्डर 3,500 करोड़ रुपये से अधिक का है। इसमें माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अलग से लगेगा। बीएचईएल ने कहा कि बॉयलर और टर्बाइन जनरेटर उसके त्रिची और हरिद्वार स्थित कारखानों में बनाए जाएंगे।
मिर्जापुर थर्मल एनर्जी बनी अडाणी पावर की इकाई
अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर ने बुधवार को कहा कि उसे अपनी 99.8 प्रतिशत इक्विटी आवंटित करने के बाद मिर्जापुर थर्मल एनर्जी यूपी प्राइवेट लिमिटेड उसकी इकाई बन गई है। कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, “कंपनी को मिर्जापुर थर्मल एनर्जी यू.पी.प्राइवेट लिमिटेड (एमटीईयूपीएल) द्वारा तरजीही आधार पर 10 रुपये प्रत्येक के 50,00,000 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं, जिससे एमटीईयूपीएल में 99.8 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हो गई है। परिणामस्वरूप एमटीईयूपीएल कंपनी की अनुषंगी बन गई है।”
वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू नहीं की
एमटीईयूपीएल ने अभी तक वाणिज्यिक गतिविधियां शुरू नहीं की हैं तथा वह बुनियादी ढांचे के विकास संबंधी गतिविधियों में शामिल रहेगी। यह इकाई अडाणी पावर की एक संबद्ध पक्ष है। कंपनी को एमटीईयूपीएल के इक्विटी शेयर आवंटित किए जाने से पहले एमटीईयूपीएल अडाणी इन्फ्रा (इंडिया) लिमिटेड (एआईआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी थी।
अदाणी समूह के शेयरों में जबरदस्त उछाल
अदाणी समूह की कंपनियों के पोर्टफोलियो के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त उछाल आया। इसकी अगुआई अदाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी पोर्ट्स ने की। मंगलवार की गिरावट के बाद शेयर बाजार बुधवार को उछला। अदाणी की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ में बढ़त दर्ज की गई, जिसमें अदाणी ग्रीन एनर्जी 11.01 प्रतिशत और अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 8.59 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर रहा। अम्बुजा सीमेंट्स में 7.47 प्रतिशत और प्रमुख अदाणी एंटरप्राइजेज में 6.02 प्रतिशत की तेजी आई। उधर एसीसी के शेयर में 5.20 प्रतिशत, एनडीटीवी में 3.26 प्रतिशत और अदाणी टोटल गैस में 2.67 प्रतिशत की तेजी आई। अदाणी विल्मर के शेयरों में 0.77 प्रतिशत और अदाणी पावर में 0.32 प्रतिशत की तेजी आई।