A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस सरकारी कंपनी को मिला 3658 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका, बाजार में गिरावट के बावजूद शेयरों में दिखी शानदार तेजी

इस सरकारी कंपनी को मिला 3658 करोड़ रुपये का बड़ा ठेका, बाजार में गिरावट के बावजूद शेयरों में दिखी शानदार तेजी

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मेट्रो नेटवर्क की कुल मौजूदा लंबाई 118.9 किलोमीटर है, जिसमें 76.3 किलोमीटर का सेक्शन एलिवेटेड है जबकि 42.6 किलोमीटर अंडरग्राउंड ट्रैक शामिल हैं। इस ठेके के तहत पहले ट्रेन सेट की डिलीवरी जनवरी, 2027 में की जाएगी जबकि आखिरी ट्रेन सेट अप्रैल, 2029 तक मिलने की उम्मीद है।

जनवरी, 2027 में की जाएगी पहले ट्रेन सेट की डिलीवरी- India TV Paisa Image Source : CHENNAI METRO जनवरी, 2027 में की जाएगी पहले ट्रेन सेट की डिलीवरी

पब्लिक सेक्टर की रेलवे ट्रांसपोर्टेशन कंपनी BEML को चेन्नई मेट्रो से 3658 करोड़ रुपये का भारी-भरकम कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी ने गुरुवार को इस कॉन्ट्रैक्ट के बारे में जानकारी साझा की। बीईएमएल ने बताया कि इस ठेके के तहत उन्हें चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड को 210 डिब्बे के साथ कुल 70 मेट्रो ट्रेन सेट की डिलीवरी करनी है। इन मेट्रो ट्रेन सेट का इस्तेमाल ड्राइवरलेस मेट्रो ऑपरेशन्स में किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय के तहत संचालित की जाने वाली बीईएमएल ने एक बयान में कहा कि ये मेट्रो ट्रेन चेन्नई में तीन प्रमुख मेट्रो कॉरिडोर- माधवरम से सिपकोट, लाइटहाउस से पूनमल्ली और माधवरम से शोलिंगनल्लूर पर चलाई जाएंगी।

जनवरी, 2027 में की जाएगी पहले ट्रेन सेट की डिलीवरी

बताते चलें कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मेट्रो नेटवर्क की कुल मौजूदा लंबाई 118.9 किलोमीटर है, जिसमें 76.3 किलोमीटर का सेक्शन एलिवेटेड है जबकि 42.6 किलोमीटर अंडरग्राउंड ट्रैक शामिल हैं। इस ठेके के तहत पहले ट्रेन सेट की डिलीवरी जनवरी, 2027 में की जाएगी जबकि आखिरी ट्रेन सेट अप्रैल, 2029 तक मिलने की उम्मीद है। बीईएमएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शांतनु रॉय ने कहा, "इस ठेके में स्टैंडर्ड गेज मेट्रो रोलिंग स्टॉक और डिपो मशीनरी और प्लांट के लिए डिजाइन, मैन्यूफैक्चरिंग, डिलीवरी, ट्रायल और ट्रेनिंग के साथ 15 साल का पूरा मेनटेनेंस भी शामिल है।" 

गुरुवार को कंपनी के शेयरों में दिखी शानदार तेजी

शेयर बाजार में आज भारी-भरकम गिरावट के बीच भी BEML के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। चेन्नई मेट्रो से बड़ा ठेका मिलने के बाद गुरुवार को सरकारी कंपनी के शेयर 82.10 रुपये (1.96%) की बढ़त के साथ 4270.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान, बीईएमएल के शेयर 4185.80 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 4338.95 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। बीईएमएल के शेयरों का 52 वीक हाई 5489.15 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, बीईएमएल का मौजूदा मार्केट कैप 17,782.20 करोड़ रुपये है।

Latest Business News