A
Hindi News पैसा बिज़नेस छुट्टियां शुरू होने से पहले घरेलू एयर ट्रैफिक ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 4.71 लाख यात्रियों ने किया सफर

छुट्टियां शुरू होने से पहले घरेलू एयर ट्रैफिक ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 4.71 लाख यात्रियों ने किया सफर

नागर विमानन मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू हवाई यात्रियों की कुल संख्या 21 अप्रैल (रविवार) को 4,71,751 रही जबकि इस दौरान कुल 6,128 उड़ानें संचालित की गईं।

एयर ट्रैफिक- India TV Paisa Image Source : फाइल एयर ट्रैफिक

घरेलू हवाई यातायात रविवार (21 अप्रैल) को नए मुकाम पर पहुंच गया। उस दिन रिकॉर्ड 4,71,751 यात्रियों ने हवाई सफर किया। आधिकारिक आंकड़ों से यह बात सामने आई है। रविवार को हवाई यातायात कोविड-पूर्व की औसत संख्या 3,98,579 यात्रियों से 14 प्रतिशत अधिक रहा।

मंत्रालय ने दी जानकारी

नागर विमानन मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू हवाई यात्रियों की कुल संख्या 21 अप्रैल (रविवार) को 4,71,751 रही जबकि इस दौरान कुल 6,128 उड़ानें संचालित की गईं। यह संख्या 21 अप्रैल, 2023 को दर्ज किए गए 4,28,389 यात्रियों और 5,899 उड़ानों के घरेलू हवाई यातायात से अधिक है। 

मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भारत का घरेलू विमानन क्षेत्र ‘हर दिन एक नई ऊंचाई पर’ पहुंच रहा है। मंत्रालय ने कहा, "भारत में घरेलू विमानन में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है। यह ठोस नीतियों, आर्थिक वृद्धि और कम लागत वाली एयरलाइंस के विस्तार जैसे कारकों से प्रेरित है। जैसे-जैसे हवाई यात्रा तक अधिक लोगों की पहुंच होगी, इस क्षेत्र के आगे बढ़ने की उम्मीद बनी हुई है।" 

मार्च तिमाही रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों ने किया सफर

पिछले हफ्ते विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने कहा था कि जनवरी-मार्च तिमाही में घरेलू एयरलाइंस से 391.46 लाख यात्रियों ने सफर किया जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 375.04 लाख थी।

भारतीय एयरलाइन ने दिया बड़ा ऑर्डर 

2023 में भारतीय एयरलाइन की ओर से रिकॉर्ड एयरोप्लेन के ऑर्डर विमान बनाने वाली कंपनियों को दिए गए थे। सबसे बड़ा ऑर्डर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो द्वारा दिया गया है। कंपनी ने करीब 500 एयरोप्लेन ऑर्डर किए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया है इसने करीब 470 विमान का ऑर्डर दिया है। 

Latest Business News