A
Hindi News पैसा बिज़नेस Bank Holidays List : देश के इन शहरों में आज बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने की सोच रहे तो पहले देख लें यह लिस्ट

Bank Holidays List : देश के इन शहरों में आज बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने की सोच रहे तो पहले देख लें यह लिस्ट

Bank Holidays List : देश की 94 लोकसभा सीटों पर आज मंगलवार को वोटिंग हो रही है। यह लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरे चरण का मतदान है। इसके चलते आज कई शहरों में बैंकों की छुट्टी है।

बैंकों की छुट्टी- India TV Paisa Image Source : FILE बैंकों की छुट्टी

Lok Sabha Elections 2024 : देश के कई शहरों में आज मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। देश की 94 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। अगर आपके क्षेत्र में भी आज मतदान हैं, तो अपने वोटिंग के अधिकार का जरूर उपयोग करें। चुनाव के चलते आज इन लोकसभा क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे। अगर आप आज बैंक ब्रांच जाने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें कि कहीं छुट्टी तो नहीं है। आप अपने कई बैकिंग कार्य ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी निपटा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आज किन-किन शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं।

आज इन शहरों में हो रही है वोटिंग

  • कोकराझार
  • धुबरी
  • बारपेटा
  • गुवाहाटी
  • झंझारपुर
  • सुपौल
  • अररिया
  • मधेपुरा
  • खगड़िया
  • सरगुजा
  • रायगढ़
  • जांजगीर-चांपा
  • कोरबा
  • बिलासपुर
  • दुर्ग
  • रायपुर
  • उत्तरी गोवा
  • दक्षिण गोवा
  • कच्छ
  • बनासकांठा
  • पाटन
  • महेसाणा
  • साबरकांठा
  • गांधीनगर
  • अहमदाबाद पूर्व
  • अहमदाबाद पश्चिम
  • सुरेंद्रनगर
  • राजकोट
  • पोरबंदर
  • जामनगर
  • जूनागढ़
  • अमरेली
  • भावनगर
  • आनंद
  • खेड़ा
  • पंचमहल
  • दाहोद
  • वडोदरा
  • छोटा उदयपुर
  • भरूच
  • बारडोली
  • सूरत
  • नवसारी
  • वलसाड
  • चिक्कोडी
  • बेलगाम
  • बागलकोट
  • बीजापुर
  • गुलबर्गा
  • रायचूर
  • बीदर
  • कोप्पल
  • बेल्लारी
  • हावेरी
  • धारवाड़
  • उत्तर कन्नड़
  • दावणगेरे
  • शिमोगा
  • मुरैना
  • भिंड
  • ग्वालियर
  • गुना
  • सागर
  • विदिशा
  • भोपाल
  • राजगढ़
  • रायगढ़
  • बारामती
  • उस्मानाबाद
  • लातूर
  • सोलापुर
  • माधा
  • सांगली
  • सतारा
  • रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग
  • कोल्हापुर
  • हटकनंगले
  • संभल
  • हाथरस
  • आगरा
  • फतेहपुर सीकरी
  • फिरोजाबाद
  • मैनपुरी
  • एटा
  • बदायूँ
  • आँवला
  • बरेली
  • मालदा उत्तर
  • मालदा दक्षिण
  • जंगीपुर
  • मुर्शिदाबाद
  • दादर और नगर हवेली
  • दमन और दीव
  • अनंतनाग-राजौरी

मई में इन तारीखों पर भी बंद रहेंगे बैंक

8 मई- रवीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन (बुधवार)- बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
10 मई- बसव जयंती/अक्षय तृतीया- कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे।
13 मई- लोकसभा आम चुनाव 2024- (मंगलवार)- श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
16 मई- राज्य दिवस- (गुरुवार)- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
20 मई- लोकसभा आम चुनाव 2024- (सोमवार)- महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
23 मई- बुद्ध पूर्णिमा (गुरुवार)- त्रिपुरा, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, लखनऊ, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
25 मई- नजरूल जयंती/लोकसभा आम चुनाव 2024 (चौथा शनिवार)- त्रिपुरा, उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे।

Latest Business News