A
Hindi News पैसा बिज़नेस Bank holiday today: क्रिसमस के चलते क्या आज बैंकों की रहेगी छुट्टी? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Bank holiday today: क्रिसमस के चलते क्या आज बैंकों की रहेगी छुट्टी? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Bank holiday today: साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में 28 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे। चौथा शनिवार होने के चलते इस दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 29 दिसंबर को रविवार के चलते देशभर में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

बैंकों की छुट्टी- India TV Paisa Image Source : FILE बैंकों की छुट्टी

Bank Holiday Today, Christmas 2024 : दुनियाभर में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आज बैंकों कि छुट्टी रहेगी या नहीं। भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, आज देशभर में क्रिसमस के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। 25 दिसंबर को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 26 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते मिजोरम, नागालैड और मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं, नागालैंड में 27 दिसंबर को भी क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। बता दें कि प्रत्येक रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

दिसंबर में इन तारीखों को भी बंद रहेंगे बैंक

साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में 28 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे। चौथा शनिवार होने के चलते इस दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 29 दिसंबर को रविवार के चलते देशभर में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 30 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी यू किआंग नंगबाह की पुण्यतिथि के चलते मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नमसूंग के कारण मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

देशभर में मनाया जा रहा क्रिसमस

क्रिसमस पर भले ही बैंक ब्रांचेज बंद हों, लेकिन ऑनलाइन बैकिंग सेवाएं और एटीएम सुचारू रूप से कार्य करते रहेंगे। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पूरे देश में उत्सव का माहौल देखा गया। चर्चों और बाजारों को सजाया गया और लोग उपहारों की खरीदारी में व्यस्त रहे। देशभर के शहरों को खूबसूरती से रोशन किया गया है, जिससे क्रिसमस के लिए उत्सव का माहौल बना हुआ है। चर्चों को काफी अच्छे से सजाया गया है और वहां काफी भीड़ देखी जा रही है। क्रिसमस के चलते गिफ्ट मार्केट में भी काफी चहल पहल है। लोग जमकर गिफ्ट्स खरीद रहे हैं।

Latest Business News