A
Hindi News पैसा बिज़नेस Bain Capital ने बेची Axis Bank में अपनी 1.08% हिस्सेदारी, ₹3,574 करोड़ में निकाले 3.33 करोड़ शेयर

Bain Capital ने बेची Axis Bank में अपनी 1.08% हिस्सेदारी, ₹3,574 करोड़ में निकाले 3.33 करोड़ शेयर

बेन कैपिटल ने एक्सिस बैंक में अपनी 1.08 फीसदी हिस्सेदारी 3,574 करोड़ रुपये में बेच दी है। ये शेयर 1,071 रुपये की औसत कीमत पर बेचे गए।

एक्सिस बैंक शेयर- India TV Paisa Image Source : REUTERS एक्सिस बैंक शेयर

प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर बेन कैपिटल (Bain Capital) ने मंगलवार को ओपन मार्केट के लेनदेन के जरिये एक्सिस बैंक (Axis Bank) में 1.08 फीसदी हिस्सेदारी 3,574 करोड़ रुपये में बेची। मिराई एसेट म्यूचुअल फंड (MF), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, नोर्गेस बैंक, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई, सोसायटी जनरल, ब्लैकस्टोन, बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने इन सौदों में एक्सिस बैंक के शेयर खरीदे। मंगलवार को एक्सिस बैंक का शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ था।

1,071 रुपये प्रति शेयर कीमत पर की बिकवाली

बेन कैपिटल ने अपने सहयोगियों- बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स-7 लिमिटेड और इंटिग्रल इन्वेस्टमेंट्स साउथ एशिया-4 के जरिये बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर एक्सिस बैंक के 3.33 करोड़ से अधिक शेयर या 1.08 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। ये शेयर 1,071 रुपये की औसत कीमत पर बेचे गए, जिससे सौदे का कुल मूल्य 3,574.46 करोड़ रुपये बैठता है।

शेयर में दिखी तेजी

एक्सिस बैंक का शेयर (Axis Bank Share) मंगलवार को बीएसई पर 0.52 प्रतिशत या 5.55 रुपये की बढ़त के साथ 1,080.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 1094 रुपये के उच्च स्तर और 1071.35 रपुपये के निम्न स्तर तक गया। इस शेयर का 52 वीक हाई 1151.50 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 844.05 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को बीएसई पर 3,33,581.09 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।

Latest Business News