A
Hindi News पैसा बिज़नेस ऑटोमोबाइल सेक्टर के कारोबारियों ने कुछ यूं दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि, जानिए क्या कहा

ऑटोमोबाइल सेक्टर के कारोबारियों ने कुछ यूं दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि, जानिए क्या कहा

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) उन्सू किम ने गुरुवार को कहा कि दिवंगत रतन टाटा के दूरदर्शी नेतृत्व और योगदान ने भारतीय उद्योग जगत के लिए स्थायी विरासत छोड़ी है। टाटा संस के मानद चेयरमैन के निधन पर अपने शोक संदेश में किम ने कहा, ‘‘हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड रतन टाटा के निधन से बहुत दुखी हैं।’’

रतन टाटा- India TV Paisa Image Source : FILE रतन टाटा

वाहन उद्योग के संगठन सियाम ने उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए गुरुवार को कहा कि उन्होंने ऐसे नवाचारों को आगे बढ़ाया जो बेहतर कल के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय मोटर वाहन उद्योग रतन टाटा के निधन से बहुत दुखी है। वह एक महान शख्सियत थे जिन्होंने भारतीय मोटर वाहन उद्योग को वैश्विक मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।’’ हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल ने टाटा को दूरदर्शी और नैतिक व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा, ‘‘रतन टाटा के निधन से मुझे बेहद दुख पहुंचा है। एक दूरदर्शी तथा नैतिक व्यक्ति के रूप में उनके अद्वितीय योगदान ने हमारे देश पर अमिट छाप छोड़ी है।’’

मसाकाझू योशिमुरा ने यूं दी श्रद्धांजलि

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मसाकाझू योशिमुरा ने कहा, ‘‘एक वैश्विक कॉर्पोरेट दिग्गज के रूप में रतन टाटा को भारतीय व्यापार परिदृश्य के आधुनिकीकरण में उनके परिवर्तनकारी योगदान और समाज की बेहतरी के प्रति गहरी संवेदना के लिए हमेशा याद किया जाएगा।’’ हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) उन्सू किम ने गुरुवार को कहा कि दिवंगत रतन टाटा के दूरदर्शी नेतृत्व और योगदान ने भारतीय उद्योग जगत के लिए स्थायी विरासत छोड़ी है। टाटा संस के मानद चेयरमैन के निधन पर अपने शोक संदेश में किम ने कहा, ‘‘हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड रतन टाटा के निधन से बहुत दुखी हैं।’’ उन्होंने कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और भारतीय उद्योग के लिए योगदान ने स्थायी विरासत छोड़ी है। किम ने कहा, ‘‘ उनके परिवार और टाटा समूह के प्रति हमारी संवेदनाएं।’’ टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा ने बुधवार रात साढ़े 11 बजे दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 86 वर्ष के थे।

फिक्की ने कही यह बात

 उद्योग मंडल फिक्की ने उद्योगपति रतन टाटा को एक ऐसा आदर्श बताया, जिन्होंने नैतिक पूंजीवाद के अपने दृष्टिकोण से उद्यमियों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया। फिक्की के अध्यक्ष अनीश शाह ने कहा, ‘‘फिक्की रतन टाटा को न केवल एक सफल व्यवसायी के रूप में, बल्कि एक आदर्श व्यक्ति के रूप में भी याद करता है, जिन्होंने ईमानदारी, विनम्रता तथा सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों को अपनाया।’’ इसी तरह भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचैम) ने रतन टाटा को एक प्रतिष्ठित व्यक्ति बताया, जिनका प्रभाव भारतीय उद्योग जगत से परे फैला है। एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा, ‘‘ टाटा ने न केवल विविधतापूर्ण टाटा समूह को दुनिया के कई देशों में पहुंचाया, बल्कि सूचना प्रौद्योगिकी, मोटर वाहन, इस्पात तथा आतिथ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक परिदृश्य पर भारत की ब्रांड इक्विटी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उनका जीवन भारत के उद्यमियों के लिए वैश्विक स्तर पर सोचने और आगे बढ़ने, बेदाग प्रतिष्ठा तथा कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्च मानक को बनाए रखने के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।’’

Latest Business News