A
Hindi News पैसा बिज़नेस खस्ताहाल पाकिस्तान को मिली ADB की ऑक्सीजन, इस काम के लिए मिला 1.543 अरब डॉलर का ऋण

खस्ताहाल पाकिस्तान को मिली ADB की ऑक्सीजन, इस काम के लिए मिला 1.543 अरब डॉलर का ऋण

पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के सचिव मियां असद हयाउद्दीन और एडीबी के क्षेत्रीय निदेशक योंग ये ने यहां एक बैठक के दौरान इन ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

<p>खस्ताहाल पाकिस्तान...- India TV Paisa Image Source : FILE खस्ताहाल पाकिस्तान को मिला ADB की ऑक्सीजन, इस काम के लिए मिला 1.543 अरब डॉलर का ऋण

Highlights

  • पाकिस्तान को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) 1.543 अरब डॉलर का ऋण देगा
  • एडीबी ने इसके लिए पाकिस्तान के साथ छह वित्तीय समझौते किये है
  • ऋण का इस्तेमाल देश के ऊर्जा क्षेत्र, सड़क, नागरिक और स्वास्थ्य ढांचे पर होगा

इस्लामाबाद। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) 1.543 अरब डॉलर का ऋण देगा। एडीबी ने इसके लिए पाकिस्तान के साथ छह वित्तीय समझौते किये है। इस ऋण का इस्तेमाल देश के ऊर्जा क्षेत्र, सड़क, नागरिक और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार और उन्नयन में मदद के लिए किया जाएगा। 

इस संबंध में जारी आधिकारिक बयान के अनुसार पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के सचिव मियां असद हयाउद्दीन और एडीबी के क्षेत्रीय निदेशक योंग ये ने यहां एक बैठक के दौरान इन ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों में पाकिस्तान के ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए वित्तीय, तकनीकी और शासन स्तर पर सुधारों का समर्थन करने के लिए 30 करोड़ डॉलर का नीति-आधारित ऋण शामिल है। 

वही खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पांच शहरों में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 38.5 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण समझौता किया गया है। समझौते के समय मौजूद आर्थिक मामलों के मंत्री उमर अयूब खान ने निरंतर वित्तीय सहायता के लिए एडीबी का धन्यवाद भी किया। 

एडीबी ने इससे पहले अगस्त में कोरोना वायरस रोधी टीके खरीदने में मदद करने के लिए पाकिस्तान को पचास करोड़ डॉलर का ऋण स्वीकृत किया था। 

Latest Business News