A
Hindi News पैसा बिज़नेस AC-LED की PLI स्कीम के लिए इस तारीख से दोबारा लिए जाएंगे एप्लीकेशन, 90 दिनों तक कर सकेंगे अप्लाई

AC-LED की PLI स्कीम के लिए इस तारीख से दोबारा लिए जाएंगे एप्लीकेशन, 90 दिनों तक कर सकेंगे अप्लाई

समयसीमा खत्म होने के बाद कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। योजना के गाइडलाइन में कहा गया है कि आवेदक सिर्फ योजना की बाकी अवधि के लिए ही प्रोत्साहन पाने के हकदार होंगे।

अप्लाई करने की प्रक्रिया 15 जुलाई से 12 अक्टूबर तक खुली रहेगी।- India TV Paisa Image Source : FILE अप्लाई करने की प्रक्रिया 15 जुलाई से 12 अक्टूबर तक खुली रहेगी।

एयर कंडीशनर (एसी) और एलईडी लाइट जैसे घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों (व्हाइट गुड्स) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से 90 दिन के लिए एक बार फिर शुरू होने जा रही है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को इस बात की घोषणा की। भाषा की खबर के मुताबिक, मंत्रालय ने बयान में कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत व्हाइट गुड्स उद्योग अधिक निवेश करना चाहता है। इसे ध्यान में रखते हुए अप्लाई करने की प्रक्रिया 15 जुलाई से 12 अक्टूबर तक खुली रहेगी।

अब तक 66 आवेदक कंपनियों को चुना गया

खबर के मुताबिक, समयसीमा खत्म होने के बाद कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। किसी भी तरह के भेदभाव से बचने के लिए, नए आवेदकों के साथ योजना के मौजूदा लाभार्थियों को भी अपना निवेश बढ़ाकर आवेदन करने के लिए पात्र बनाया गया है। अब तक 6,962 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश वाली 66 आवेदक कंपनियों को पीएलआई योजना के लाभार्थियों के रूप में चुना गया है। योजना के गाइडलाइन में कहा गया है कि आवेदक सिर्फ योजना की बाकी अवधि के लिए ही प्रोत्साहन पाने के हकदार होंगे।

अधिकतम तीन साल के लिए पात्र होंगे

मंत्रालय की तरफ से दिए बयान के मुताबिक, प्रस्तावित तीसरे दौर में स्वीकृत आवेदक अधिकतम तीन साल के लिए पीएलआई के तहत पात्र होंगे। सिर्फ नए आवेदक और मार्च, 2023 तक की निवेश अवधि चुनने वाले एवं अपना निवेश बढ़ाने की मंशा रखने वाले मौजूदा लाभार्थी ही इसके पात्र होंगे। वहीं जिन मौजूदा लाभार्थियों ने मार्च, 2022 तक की निवेश अवधि का विकल्प चुना है और प्रस्तावित तीसरे दौर में उच्च निवेश कैटेगरी में जाना चाहते हैं, वे ज्यादा से ज्यादा दो सालों के लिए ही प्रोत्साहन राशि पाने के हकदार होंगे।

7 अप्रैल, 2021 को मिली थी मंजूरी

इसके साथ ही कारोबार में तरलता बनाए रखने, बेहतर कार्यशील पूंजी प्रबंधन और लाभार्थियों की परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए अब पीएलआई की तिमाही दावा प्रसंस्करण की प्रणाली शुरू करने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 अप्रैल, 2021 को एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट के कलपुर्जों के उत्पादन और उनको असेंबल करने के लिए व्हाइट गुड्स की पीएलआई योजना को मंजूरी दी थी। इस योजना को 2021-22 से 2028-29 तक सात साल की अवधि में लागू किया जाना है और इसका परिव्यय 6,238 करोड़ रुपये है।

Latest Business News