A
Hindi News पैसा बिज़नेस बाजार में आएंगे 3 और IPO, सेबी ने दी API होल्डिंग्स, वेलनेस फॉरेवर, CMR ग्रीन को मंजूरी

बाजार में आएंगे 3 और IPO, सेबी ने दी API होल्डिंग्स, वेलनेस फॉरेवर, CMR ग्रीन को मंजूरी

इन कंपनियों ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष सितंबर-नवंबर 2021 के बीच आवेदन किए थे। मसौदा प्रस्ताव के मुताबिक एपीआई होल्डिंग्स अपने आईपीओ के जरिये 6,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

<p>IPO</p>- India TV Paisa IPO

नयी दिल्ली। दवा आपूर्ति मंच फार्मईजी की मूल कंपनी एपीआई होल्डिंग्स, आदर पूनावाला-समर्थित वेलनेस फॉरेवर मेडिकेयर और धातुओं का पुनर्चक्रण करने वाली फर्म सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजीज को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को कहा कि तीनों कंपनियों की तरफ से आईपीओ के संबंध में उसके पास दाखिल किए गए आवेदनों को मंजूरी दी जा रही है। 

इन कंपनियों ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष सितंबर-नवंबर 2021 के बीच आवेदन किए थे। मसौदा प्रस्ताव के मुताबिक एपीआई होल्डिंग्स अपने आईपीओ के जरिये 6,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस दौरान कंपनी नए शेयर बिक्री के लिए जारी करेगी। वेलनेस फॉरेवर की निर्गम के जरिये 1,500 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने की योजना है। इसके लिये 16,044,709 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। 

वहीं सीएमआर ग्रीन टेक आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करने के साथ ही प्रवर्तकों एवं पुराने निवेशकों के पास मौजूद 33,414,138 शेयरों की बिक्री करेगी।

Latest Business News