A
Hindi News पैसा बिज़नेस अडाणी ग्रुप की कंपनी AICTPL के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, इस मामले में देश में बनी प्रथम

अडाणी ग्रुप की कंपनी AICTPL के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, इस मामले में देश में बनी प्रथम

एआईसीटीपीएल मुंदड़ा में अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का एक संयुक्त उद्यम टर्मिनल है। एआईसीटीपीएल एक महीने में 3,00,000 से अधिक कंटेनर की आवाजाही का प्रबंधन करने वाला भारत का पहला टर्मिनल बन गया है।

अडाणी ग्रुप- India TV Paisa Image Source : FILE अडाणी ग्रुप

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एआईसीटीपीएल) के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। AICTPL एक महीने में तीन लाख से अधिक कंटेनर की आवाजाही का प्रबंधन करने वाला देश का पहला टर्मिनल बन गया है। एआईसीटीपीएल मुंदड़ा में अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) का एक संयुक्त उद्यम टर्मिनल है। एपीएसईजेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ एआईसीटीपीएल ने नवंबर 2023 में 97 जहाजों में 3,00,431 टीईयू (बीस फुट समतुल्य इकाई) को संभालकर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

भारत का पहला टर्मिनल

इसके साथ उसने मार्च 2021 में हर दिन करीब 10,000 टीईयू को संभालकर 2,98,634 टीईयू के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया।’’ कंपनी के अनुसार, ‘‘ एआईसीटीपीएल एक महीने में 3,00,000 से अधिक कंटेनर की आवाजाही का प्रबंधन करने वाला भारत का पहला टर्मिनल बन गया है।’’

अडाणी की कंपनियों के शेयरों में उछाल

अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को दिन में कारोबार के दौरान उछाल आया। अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब आठ प्रतिशत चढ़े। समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त के साथ कारोबार किया। अडाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया। बीएसई पर अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब आठ प्रतिशत चढ़कर 1,108.65 रुपये पर पहुंच गए। वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 6.61 प्रतिशत, एसीसी के 6.35 प्रतिशत, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के 6.16 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स के 6.06 प्रतिशत, अडाणी पावर के 5.59 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के शेयर में 5.58 प्रतिशत का उछाल देखा गया। 

अडाणी टोटल गैस के शेयर 4.38 प्रतिशत, एनडीटीवी के शेयर 4.13 प्रतिशत और अडाणी विल्मर के शेयर 2.50 प्रतिशत चढ़े। इस बीच, बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 975.84 अंक चढ़कर 68,457.03 के अपने सर्वकालिक शिखर पर कारोबार कर रहा था और एनएसई निफ्टी 1.52 प्रतिशत बढ़कर 20,575.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 

Latest Business News