A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस राज्य में 31,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी अमेरिकी कंपनियां! 30,750 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

इस राज्य में 31,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी अमेरिकी कंपनियां! 30,750 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

ऑफिशियल प्रेस रिलीज के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल को फ्यूचर सिटी, एआई सिटी के निर्माण, मूसी नदी के पुनरुद्धार समेत अलग-अलग प्रमुख पहलों के लिए बड़े लेवल पर समर्थन मिला। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एप्पल, गूगल, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की।

30,750 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार- India TV Paisa Image Source : REUTERS 30,750 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

अलग-अलग अमेरिकी कंपनियों ने भारत के दक्षिणी राज्य तेलंगाना में 31,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का कमिटमेंट किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उनकी टीम ने अभी हाल ही में अपनी अमेरिका की यात्रा पूरी की है। अमेरिका की यात्रा पर गए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अमेरिकी कंपनियों से 31,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की प्रतिबद्धताएं हासिल की। इस निवेश के जरिए राज्य में 30,750 से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी।

प्रतिनिधिमंडल में आईटी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू भी थे शामिल

रविवार को जारी किए गए ऑफिशियल प्रेस रिलीज के अनुसार, तेलंगाना सरकार के प्रतिनिधिमंडल में आईटी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू और कई अन्य अधिकारी भी शामिल थे। इन्होंने न्यूयॉर्क, वाशिंगटन डीसी, डलास और कैलिफोर्निया में 50 से ज्यादा बिजनेस मीटिंग और तीन राउंड टेबल समिट के दौरान 19 इंवेस्टमेंट डील/एमओयू संपन्न किए। इससे तेलंगाना में कुल 31,500 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और 30,750 लोगों को रोजगार मिलेगा।

एप्पल, गूगल के अधिकारियों के साथ हुई अहम बातचीत

ऑफिशियल प्रेस रिलीज के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल को फ्यूचर सिटी, एआई सिटी के निर्माण, मूसी नदी के पुनरुद्धार समेत अलग-अलग प्रमुख पहलों के लिए बड़े लेवल पर समर्थन मिला। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एप्पल, गूगल, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की।

अमेरिका यात्रा ने कई सेक्टरों का मार्ग प्रशस्त किया

दक्षिण कोरिया के लिए रवाना होने से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, ''इस यात्रा ने त्वरित साझेदारी के लिए कई सेक्टरों का मार्ग प्रशस्त किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हमारी योजनाओं से लेकर भविष्य के शहर के निर्माण तक, कॉर्पोरेशन, स्टार्टअप, उद्योगपतियों, टेक्नोलॉजी और व्यावसायिक संघों और प्रभावशाली लोगों ने हमारे दृष्टिकोण को ज्यादा लोगों तक ले जाने पर सहमति व्यक्त की है।''

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News