Ambani: भारत के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज उतराखंड के दौरे पर थे। उन्होंने बाबा का दर्शन किया और बद्रीनाथ एवं केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। भारत के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी हर वर्ष वहां दर्शन करने के लिए जाते हैं। इस साल भी भगवान बद्री विशाल के विशेष दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बद्री विशाल की विशेष पूजा-अर्चना की और देश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम भी गए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ को ढाई-ढाई करोड़ रुपये का दान भी दिया। केदारनाथ पहुंचने पर मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन का भव्य स्वागत
बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पवार और मंदिर समिति के कर्मचारियों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन का भव्य स्वागत किया। इस दौरान भगवान बद्री विशाल के श्रृंगार में प्रयोग में लायी जाने वाली तुलसी की माला भी मुकेश अंबानी को भेंट स्वरूप दी गई। बद्रीनाथ मंदिर के सभा मंडल में पहुंचने के बाद मुकेश अंबानी ने आम श्रद्धालु की भांति भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और मंदिर के गर्भगृह में कुछ देर ध्यान लगाया।
मुख्य पुजारी रावल जी से मिले अंबानी
बद्रीनाथ धाम के धर्म अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने मुकेश अंबानी की पूजा संपन्न कराई है। अंबानी बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी से मिलने के लिए उनके आवास पर भी पहुंचे। उन्होनें वहां जाकर आशीर्वाद लिया।
बद्रीनाथ के दर्शन को पहुंचे मुकेश अंबानी जौलीग्रांट से वापस लौटे
20 सितंबर को अंबानी दर्शन करने के लिए आए थे। सुबह 7:10 बजे उद्योगपति मुकेश अंबानी विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उसके बाद उन्हें बद्रीनाथ के दर्शन के लिए रवाना होना था, लेकिन खराब मौसम होने की वजह से हेलीकॉप्टर बद्रीनाथ के लिए उड़ान नहीं भर सका। इसके चलते मुकेश अंबानी को बिना भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए ही वापस लौटना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, जिओ की फाइव जी सेवा की लॉन्चिंग को लेकर मुकेश अंबानी देश के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं। लालबाग के बादशाह से शुरू कर उनकी पूजा-अर्चना लगातार देश के विभिन्न मंदिरों में जारी है।
Latest Business News